अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ: आगरा खण्ड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिये आज 91 बूथों पर शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। स्नातक के लिये 41.03 फीसदी और शिक्षक के लिये 76.34 फीसदी मतदाताओं ने मतों का प्रयोग किया। मतदान के बाद मतपेटियों को सीलकर के आगरा स्थित मतगणना स्थल के लिये रवाना किया जा रहा है। इन्हें सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी एसडीएम गभाना प्रवीण यादव, एसडीएम इगलास कुलदेश सिंह व सीओ बरला कर्मवीर सिंह को सौंपी गई।
नक्शा पास कराने की प्रक्रिया होगी आसान-पब्लिक के मुताबिक प्राथमिकता पर बनेगा नक्शा
अलीगढ़ जनपद में स्नातक मतदाता 47532 के लिये 74 बूथ और शिक्षक मतदाता 5242 के लिये 17 बूथ बनाये गये थे। वहीं इस चुनाव के चलते शराब, भांग व बीयर की दुकानें 29 नबम्बर की शाम पांच बचे से बन्द थी, जो आज शाम पांच बजे मतदान सम्पन्न होने के बाद खुल गई है। मतदान के दौरान मतदाताओं के नामों में त्रुटि होने व मतदाता सूची में नाम नहीं होने की शिकायतें की।