अलीगढ मीडिया ब्यूरो, अलीगढ़। लोकसभा चुनाव 2019 में केंद्र में भाजपा सरकार वापिस नही होगी, पूरे देश मे मोदी विरोधी लहर है जिसमे भाजपा का सफाया हो जाएगा । देश के आम आदमी को, किसानों को, युवाओं को और गरीब को पीएम मोदी ने झूठे ख्याब दिखाए थे जिनकी पोल खुल चुकी है । यह कहना था यूपी के पूर्व शिक्षा मंत्री और रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद का ।
रालोद प्रदेश अध्यक्ष शनिवार शाम अलीगढ़ पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने वरुणालय में महानगर अध्यक्ष अनीस चौहान के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया । डॉ मसूद अहमद ने कहा कि 2019 में यूपी में महागठबंधन का तूफान होगा जिसमें टीम मोदी उड़ जाएगी। डॉ मसूद अहमद ने कहा कि किसानो और गरीबो के साथ मोदी ने धोखा किया है अब उनकी दाल नही गलने वाली है । इससे पूर्व वरुणालय में चौ चरण सिंह की प्रतिमा पर डॉ मसूद अहमद ने माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अनीस चौहान , मंडल अध्यक्ष डॉ इरफान, रालोद नेता जियाउर्रहमान, नरेंद्र सिंह, रिजवान चौहान, साबिर मलिक, असलम एड, अकमल एड, सलमान शेरवानी, राजा बाबू, चंद्रकांत अवस्थी, राज्यवर्धन सिंह, अजय कुमार आदि मौजूद रहे ।
…रालोद में शामिल हुए दर्जनों लोग
रालोद के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ मसूद अहमद के समक्ष शनिवार को महानगर अध्यक्ष अनीस चौहान के आव्हान पर समाजसेवी रहीमुद्दीन के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने चौ चरण सिंह में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया । रालोद में शमशुद्दीन, मेहराज, नवाब खान, सलाहुद्दीन, इस्लाम, बुद्धन खान, शमशाद , जाकिर , शकील , अकील सहित दर्जनों लोग पार्टी में शामिल हुए ।