अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले से संचालित होने वाले अलीगढ मीडिया ग्रुप के हिंदी न्यूज़ पोर्टल को प्रबंधन ने जल्द बंद करने का फैसला लिया है. प्रबंधन ने यह फैसला कोरोना वायरस के चलते संस्थान को हो रहे आर्थिक नुकसान के चलते लेना पड़ा है. अलीगढ मीडिया ग्रुप के प्रबंध निदेशक ने गुरुवार को यह जानकारी दी. हालाँकि यह साफ़ नहीं हुआ नहीं ही यह कितने समय के लिए किया जायेगा. अलीगढ मीडिया ग्रुप की ओर से इतना जरूर कहा गया है कि पाठकों की प्रतिक्रया और उनके और से आर्थिक सहयोग मिलने पर यह सुचारु रूप से अपने सेवायें जारी रख सकेगा.
…अलीगढ मीडिया डॉट कॉम को करें आर्थिक मदद
अलीगढ जनपद में दमदार और धारदार तरीके से लोगो की आबाज को बुलंद करने वाले इस न्यूज़ पोर्टल को संचालित करने के लिए अनेक खर्चे है. जिनकी पूर्ती करने के लिए आपका छोटा सा सहयोग इसे संजीवनी प्रदान कर सकेगा. इसलिए पाठकों और अलीगढ मीडिया डॉट कॉम के चहेतो से आग्रह है कि वह कुछ सहयोग इस मिशन को जिन्दा रखने के लिए जरूर करें-
अपना सहयोग राशि संस्थान के इस बैंक खाते में सीधे जमा करा सकते है-
Aligarh Media Group
A/C- 7970002100000817
PUNJAB NATIONAL BANK
Branch: HARDUAGANJ
IFSC Code: PUNB0797000
phone pay A/C: 9219129243
अलीगढ#एक अप्रैल से मनरेगा जाॅब कार्डधारकों, श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों को मिलेगा निःशुल्क राशन