अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ: सूत मिल चौराहा स्तिथ कार्यालय पर बसपा जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह की अध्यक्षता में बहुजन समाज पार्टी की मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कानपुर, आगरा व अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी व पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली साहब व आगरा, अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह, विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब मुनकाद अली जी ने पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की और चुनाव की तैयारी में लगे संभावित प्रत्याशियों से भी बात की पंचायत चुनाव को लेकर बहन जी का स्पष्ट निर्देश है कि जिताऊ व समर्पित कार्यकर्ताओं को ही चुनाव लड़ाया जाए. इस संबंध में माननीय पूर्व सांसद महोदय ने चारों जिलों के जिला अध्यक्षों से कहा कि सभी पार्टी के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी माननीय बहन जी के जन्मदिन के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें. क्योंकि बहन कुमारी मायावती जी का जन्मदिन बहुजन समाज पार्टी के एक के एक एक कार्यकर्ता के लिए बहुत ही खास दिन होता है.
जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी उतरेगी भाजपा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर हुयी समीक्षा
इसलिए इस कार्यक्रम को पूरी गंभीरता व मेहनत के साथ सफल बनाना है. और इस संबंध में उन्होंने जनपद एटा,कासगंज, हाथरस व अलीगढ़ के जिला अध्यक्षों को बहन कुमारी मायावती जी के जन्मदिन के कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में आगरा, अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी श्री सूरज सिंह जी ने चारों जिलों के जिलाध्यक्ष को माननीय बहन कुमारी मायावती जी के जन्मदिन को लेकर चल रही तैयारियों को लेकर विधानसभा क्षेत्रों में संपर्क करने के निर्देश दिए.
AMU स्नातकोत्तर छात्रों को मुस्लिम एजूकेशन ट्रस्ट द्वारा दी गयी छात्रवृत्ति
कार्यक्रम में अन्य नेता गणों में अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी अरविंद आदित्य जी, अशोक सिंह एडवोकेट, महेश बाबू कुशवाह, रणवीर कश्यप, पूर्व मंत्री राजवीर सिंह, महेश चौधरी, विजेंद्र सिंह विक्रम, तिलक राज यादव, शिव कुमार शास्त्री, गजराज विमल, सुरेश गौतम, अशोक प्रजापति, जसवंत सांवरिया, हाथरस जिलाध्यक्ष बनी सिंह जाटव, काशीराम नगर कासगंज के जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह
एटा के जिलाध्यक्ष बलबीर भास्कर, महानगर अध्यक्ष दिनेश बघेल , मुकेश चंद्रा, जाबेदुल हसन,अर्जुन स्वामी एडवोकेट, डॉक्टर पहल सिंह , शहर अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, मुकीमुद्दीन अतर सिंह प्रधान, राहुल गौतम, अशोक कश्यप, हाकिम सिंह, हरबंश आदि रहे.