अलीगढ़ मीडिया न्यूज़, हरदुआगंज। थाना इलाके के रामघाट रोड़ पर पारस ज्योति मैरिज होम में सामने कार और टैम्पो में आमने-सामने की टक्कर हो गईं। इस घटना में टेम्पो में सवार आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस में सभी घायलों को उपचार हेतु दीन दयाल अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के मुताविक टैम्पो UP81 CT 4430 अलीगढ़ से अतरौली की ओर आ रहा था जैसे ही टेम्पो पारस ज्योति पेट्रोल पंप के पास पहुँचा तेजी से आ रही कार UP81 CE 7021 ने टक्कर मार दी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि टैम्पो के परखच्चे उड़ गए। टेम्पो में बैठे दर्जनभर से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों में चालक समेत तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल मौके पर पहुची पुलिस में हादसे के कारणों पर जांच शुरू कर दीं है।