अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ: डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम अतरौली श्री पंकज कुमार ने अतरौली में बने कोविड 19 L1 हॉस्पिटल का शाम 07:02 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डा० कुलदीप राजपुरी अधीक्षक व डिप्टी सी०एम०ओ० सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतरौली⁄कोविड–19 एल–1 अस्पताल अतरौली उपस्थित रहे।इस दौरान एसडीएम ने निरीक्षण में देखा कि शाम 2 बजे से 8 बजे की शिफ्ट में 02 सफाई कर्मचारियाें में से अस्पताल में एक ही सफाईकर्मी उपस्थित था तत्काल दूसरे सफाई कर्मी को अपनी उपस्थिति में उस शिफ्ट के लिए तैनात कराया गया।
42 डिग्री तापमान में काम नहीं समाज सेवा का जज्बा, 100 पैकिट राशन व मास्क किये वितरित