अलीगढ़ मीडिया ब्यूरो,अलीगढ: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गर्ल्स स्कूल के तत्वाधान में सीरत उन नबी कार्यक्रमों के अन्तर्गत लेख एवं कैलीग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके आयोजन में प्रिन्सिपल श्रीमती आमना मलिक तथा कल्चरल कोआर्डीनेटर श्रीमती अरशी जफर खॉन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेख प्रतियोगिता में एबीके हाई स्कूल ब्वायज के मोहम्मद अबु हुजैफा खॉन को प्रथम, एएमयू गर्ल्स स्कूल की इबा चौधरी को द्वितीय, सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल गर्ल्स की जोया को तृतीय तथा एएमयू सिटी स्कूल के अमन तारिक को सात्वना पुरस्कार दिया गया। जबकि कैलीग्राफी प्रतियोगिता में एएमयू गर्ल्स स्कूल की फिल्जा जाहिद को प्रथम, एसटीएस स्कूल के अबु तल्हा को द्वितीय, एएमयू सिटी गर्ल्स स्कूल की सिमरन को तृतीय तथा एएमयू गर्ल्स स्कूल की असमा को सात्वना पुरस्कार दिया गया।