अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अतरौली: वीरांगना डिग्री कॉलेज के छात्रों की स्कॉलरशिप के फार्म में तकनीकी कमी के कारण दर्जनों छात्रों के फार्म कैंसिल कर दिये गये हैं. समाज कल्याण विभाग में जब छात्र इसकी शिकायत ले कर पहुंचे तो उन्हें वहॉ से भगा दिया गया जिसकी सूचना पाकर अखण्ड भारत हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष (छात्र नेता) कपिल चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए. उन्होंने सभी छात्रों के साथ जाकर एडीएम उदयवीर सिंह से शिकायत की. छात्र नेता कपिल चौधरी ने बताया के गरीब तबके का छात्र अपनी छात्रवृत्ति पर ही निर्भर होकर पढ़ाई करता है. कभी तकनीकी कारणों तो कभी कॉलेज की कमी से छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं मिल पाती, जिससे छात्र अपनी फीस को लेकर परेशानी महसूस करता है. जिसकी शिकायत एडीएम से कर दी गई है. एडीएम उदयवीर सिंह ने तुरंत फोन करके समाज कल्याण अधिकारी को मामले की गहनता से लेते हुए जल्द समाधान करने की कहा है. उन्होंने कॉलेज क्लर्क मनोज कुमार को भी फोन करके छात्रों के साथ समाज कल्याण अधिकारी से मिलकर छात्रों के छात्रवृत्ति फॉर्म को ठीक कराने के लिए कहा बाद में सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र बजरंगी पवन शर्मा बिंटू चौधरी सचिन कुमार अंकित उपाध्याय विशाल कुमार अरविंद कुमार दीपक चौधरी आदि मौजूद रहे.