अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ: सिने व टीवी जगत में ऑलिवुड के रूप में भी पहचान बना रहे अलीगढ़ से कलाकार व फिल्मों का बनना जारी है। अब समय आ गया है जब बृज व अलीगढ़ परिक्षेत्र के कलाकारों को ऑलिवुड सही प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है।
उक्त विचार फ़िल्म निर्माता व ऑलिवुड फ़िल्म फेडरेशन के कन्वीनर पंकज धीरज ने सुसेन फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही फिल्म “प्यार की ख़ातिर” के मुहूर्त शॉट पर व्यक्त किये।
पूरी निष्ठा और ईमानदारी से छात्रों के हर मुद्दों पर संघर्ष जारी रखूंगा: मुन्तज़िम किदवई
होटल मेलरोज इन मे शुरू हुई शूटिंग पर गणपति की पूजा व कैमरे का माल्यार्पण किया गया। फ़िल्म निर्माता भूपेंद्र सिंह “भूपी जी” ने बताया कि इस फ़िल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किया जाएगा। फ़िल्म के डीओपी सुशील पंडित, मेकअप मैन विनय गौतम, कास्टिंग डायरेक्टर रोहित शर्मा है, जबकि लीड एक्ट्रेस शैफाली व एक्टर चिराग, दानिश आदि हैं।
पक्षियों में एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) बीमारी की रोकथाम हेतु हुई बैठक