अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ: गन्ना किसानों के बकाया भुगतान व समर्थन मूल्य 450 रूपये प्रति कुंटल करने की मांग को लेकर तथा अकराबाद को तहसील बनाये जाने की मांग को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों को एक ज्ञापन ए.सी.एम दुतीय को दिया ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि गन्ना उत्पादक किसानों को चीनी मिल मालिकों के उत्पीड़न से बचाया जाये व गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रूपये प्रति कुंटल कराया जाये और उनका भुगतान तत्काल किया जाये.
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर विचार गोष्ठी सोमवार को, मंडलायुक्त सभागार में बड़ा कार्यक्रम
इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार के शासनकाल में किसानों का सर्वाधिक उत्पीड़न हो रहा है और किसान असहाय हैं ये स्थिति काफ़ी दुखद एवं पीड़ादायक है I अन्नदाता किसानों का ये उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा कांग्रेस ओअर्टी उनके लिये और भी बड़ा आँड्ऴ्ण करने को तैयार है. अकराबाद को तसील बनाये जाने की मांग को लेकर विवेक बंसल ने कहा कि भोगोलिक एवं व्यावहारिक दृष्टि से अकराबाद को तहसील बनाया जाना सर्वथा उपर्युक्त रहेगा, इस अवसर वरिष्ठ क्षेत्रीय कांग्रेस नेता अखिलेश शर्मा ने कहा कि अकराबाद ब्लॉक के अंतर्गत तीन नगर पंचायतें हैं और इस ब्लाक के अंतिम ग्राम जोकि हाथरस जनपद की सीमा से लगे हुये हैं उनकी कोल तहसील से दूरी 40 कि०मी० है इस स्थिति में यदि अकराबाद को तहसील बनाया जाता है तो न सिर्फ़ इस क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी अपितु सरकारी मशीनरी पर भी दवाब कम होगा.
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में सुबोध नंदन शर्मा, कुं० कृष्ण प्रताप सिंह, शाहरुख खान, हरिओम लवानिया, तल्हा अबरार, शोबी फरशोरी, डा० ओमवीर सिंह, वीरेंद्र चौधरी, शाहिद खान, अनिल सिंह चौहान, आनंद बघेल, ठाकुर सोमवीर सिंह, जयदेव उपाध्याय, अविनाश शर्मा, अमजद हुसैन, रवि गुंजल बघेल, बिजेंद्र सिंह बघेल, जितेन्द्र कुमार, बुन्दू खां, पुरुषोत्तम शर्मा, रामेश्वर दयाल सविता, यति पंडित, नादिर खान, पिंकू बघेल आदि थे.