अलीगढ मीडिया ब्यूरो अलीगढ़।अलीगढ़ में पर्यटन विकास व राजस्व वृद्धि के लिए ” बृज टूरिस्म कॉरिडोर ” ,हाई कोर्ट बैंच की स्थापना,औद्योगिक पर्यटन को बढ़ाने,अलीगढ़-मथुरा को रेल लाईन से जोड़ने के साथ होटल -रेस्टोरेंट व्यवसाय को उद्ध्योग का दर्जा देने की मांग केंद्र व प्रदेश सरकार से की है। उक्त जानकारी देते हुए रामघाट रोड स्थित होटल ऑर्चिड ब्लू में एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज धीरज व अध्यक्ष मानव महाजन ने कहा कि आगामी 03 दिसम्बर को होटल रॉयल रेसीडेंसी में आयोजित होने बाले ” आथित्य ” समारोह में उक्त मांगो को मौजूद मंत्रीगण ,जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा , केंद्र व प्रदेश सरकारों को पुरजोर तरीके से मंजूरी दिलाने के लिए ब्लू प्रिंट भिजवाया जाएगा।। महामंत्री विवेक बगाई व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल गुप्ता ने बताया कि अलीगढ़ में पर्यटन व राजस्व वृद्धि की पूर्ण संभावनाएं हैं।जिसके लिए अलीगढ़ को नजदीकी पर्यटन क्षेत्र मथुरा-वृन्दावन व आगरा को जोड़ कर ” बृज टूरिस्म कॉरिडोर ” बनाये जाने की बेहद जरूरत है। एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी नितिन शर्मा व राजकुमार गुप्ता ने बताया कि अलीगढ़ में बोना चोर किला, शेखा झील,खेरेश्वर धाम, धरणीधर सरोवर, अचल सरोवर आदि ऐसे कई धार्मिक व पर्यटन महत्व के स्थल हैं जहाँ पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है। पंकज जुनेजा व निखिल गुप्ता ने बताया कि इस समारोह में सभी संगठनों, मेडिकल,स्कूल,हार्डवेयर-लॉक्स,एक्सपोर्ट एसोसिएशन, क्लवों आदि सहित सभी प्रतिष्टित व्यक्तियों को आमन्त्रित किया जा रहा है।। कोषध्यक्ष दीपक गर्ग व सुहैल अनीस ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने में सभी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। इस दौरान सभी प्रमुख होटल व रेस्टोरेंट के संचालक अनमोल जुनेजा,प्रमीत गुप्ता,अजय गुप्ता,चेतन शर्मा, रमन बेदी,मनीष गोविल,आशीष चौधरी, शादाब अहमद,श्याम सुंदर गुप्ता,गौरव सिंघल,शेख सलीम, सुहैल खान, सर. मनमीत सिंह,मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।