अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ: डीएम अलीगढ़ चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम कोल अनिता यादव ने आज तहसील की राजस्व व विकास विभाग की सयुंक्त टीम के साथ तहसील के ग्राम वरा में फर्जी आवंटन की 554 बीघा भूमि को मुक्त करने का अभियान चलाया गया जिसमें आज 65 बीघा भूमि को ट्रेक्टर चलाकर मुक्त कराया गया तथा अभियान लगातार जारी रहेगा।इसके साथ ही जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम कोल श्रीमती अनिता यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा वरा गांव में फर्जी आवंटनों को निरस्त करते हुए कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए जिसके संदर्भ में आज टीम बनाकर 65 बीघा भूमि को मुक्त कराने की कार्यवाही की गई
ALIGARH: जनसत्ता दल के नगर उपाध्यक्ष बने आकाशदीप, जिला उपाध्यक्ष बने देवेश प्रताप
और अभियान लगातार जारी रहेगा।इस मौके पर तहसीलदार श्री संतोष कुमार,नायब तहसीलदार श्री मनीष कुमार, कानूनगो, लेखपाल, ग्राम सचिब व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।