अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ: थाना जवां इलाके के गांव नगोला में सैनिटाइजर से भड़की आग के चलते हादसा हो गया। दो भाई-बहन आग में झुलस गए। परिजनों के बताए अनुसार सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए भाई-बहन लकड़ियों में आग लगाकर हाथ ताप रहे थे। कि तभी गांव का ही एक और किशोर आया और उसने हंसी मजाक में सैनिटाइजर की बोतल आग में डाल दी। जिसके चलते आग अचानक 10 गुनी भड़क गई। जिसके चलते हाथ-पैर ताप रहे तुलसी 12 वर्षीय और संदीप 8 वर्षीय दोनों भाई बहन गंभीर रूप से झुलस गए।
राष्ट्रीय बंचित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया अलीगढ़ में कार्यालय का उद्घाटन
जिन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया। मलखान सिंह के डॉक्टर ने बच्चों की हालत गंभीर होने के चलते जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। जहां दोनों बच्चों का उपचार जारी है।
जिले के सातों विधायक और तीनो सांसद बताये साथा चीनी मिल बन्द क्यों है?: बिजेंद्र सिंह