अलीगढ मीडिया ब्यूरो,अलीगढ़। पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि धन-बल के आगे इंसान के मौलिक अधिकारों को कुचल कर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जे0 के0 सीमेंट इकाई, साथा को अनुमति पूर्व नियोजित थी. स्थानीय आपत्तियों को कचरे के डिब्बे में डाल दिया गया और एनओसी जारी कर दी गई. इसी का परिणाम है कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने भी आँख बंद कर अनुमति दी है।
समिति के प्रबंधक रंजन राना ने कहा कि वह शांत नहीं बैठेंगे और जल्द ही साथा व कासिमपुर क्षेत्र में पद यात्रा कर जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा, तथा सीमेंट इकाइयों के कुप्रभाव से जनमानस को अवगत करा कर जन-आंदोलन होगा. जो अब जरूरी हो गया है. जिला प्रशासन ने जनता के स्वास्थ्य व शुद्ध हवा-पानी के मौलिक अधिकारों को कुचलने के काम किया है। विकास के लिए जनता की बलि देने का घोर अपराध किया जा रहा है, जिसे अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा। श्री राना ने कहा कि जे के सीमेंट इकाई के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी, इसके लिए वह अपने साथियों के साथ बुधवार से जनसम्पर्क करेंगे।