अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़: कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ किसानों की आवाज उठाने के लिए आज कोल विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड धनीपुर के गाँव बालूखेड़ा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों व् ग्रामवासियों ने एक पदयात्रा की, विवेक बंसल ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर इस पदयात्रा का नेतृत्व किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की व् प्रदेश की भाजपा सरकारें सफ़ेद झूठ बोलकर किसानों को गुमराह कर रही हैं कभी कृषि फ़सल बीमा कभी किसान सम्मान निधि कभी लकी ड्रा द्वारा किसानों को ट्रैक्टरों का वितरण करना एक सच्ची मृगमरीचिका है और हमारे किसान भाई उसमें भटक रहे हैं इस सरकार के पास देने को तो कुछ नहीं है लेकिन काले कृषि क़ानूनों की आड़ में किसानों की भूमि छीनकर उनको गुलाम बनाने का पूरा कार्यक्रम इस भाजपा सरकार ने तय कर लिया है लेकिन कांग्रेस पार्टी सरकार के इस कुचक्र का विरोध करते हुए उसे दमदारी के साथ रोकेगी.
वैश्य महाकुंभ#त्याग, तपस्या व मेहनत को फलीभूत करेगा राष्ट्रीय अधिवेशन: महेश गुप्ता
इस अवसर पर उपस्थित किसानों एवं कांग्रेसजनों में प्रवीण पुंढीर, तोताराम प्रजापति, डा० विनोद, शिव कुमार प्रजापति, ज्ञान प्रकाश सक्सैना, देवदत्त जाटव, कल्लन खान, लकी पुंढीर, शिव कुमार पुंढीर, भोले, रोहित, राजकुमार, कल्लू, संजू, गौरव गुप्ता, नितेश कुमार, शाहिद खान, पिंकू बघेल, हेमप्रकाश सैनी, आदि थे.