अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़: बुधवार शाम को अलीगढ़ शहर की जनप्रतिनिधियों की जनहित समस्याओं व नगरी क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नागरिक सुविधाओं को प्रभावी बनाए जाने के उद्देश्य से अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने शहर विधायक संजीव राजा और कोल विधायक अनिल पाराशर के साथ नगर निगम सेवाभवन स्थित अपने कार्यालय में अधीनस्थों के साथ समीक्षा की। समीक्षा बैठक में दोनों विधायकों ने नगरी क्षेत्र में जन सुविधाओं को प्रभावी बनाए जाने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर विलंब से कार्यवाही होने की बात नगर आयुक्त को बतायी। दोनो विधायकों ने सफाई, पेयजल, पथ प्रकाश, सेंटर पॉइंट, अटल चौक, अतिक्रमण, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं, हैंड पंप मरम्मत होने पर पार्षदों की संस्तुति, जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर त्वरित कार्यवाही, सेंटर पॉइंट पर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने, जनहित निर्माण कार्य स्थल पर संकेतक सहित निर्माण कार्य का पूर्ण विवरण सहित बोर्ड लगाने, टेंडर स्वीकृत होने के पश्चात निर्माण कार्य को प्रारंभ कराने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र विलंब से बनने, नगर निगम संपत्ति को कब्जा हटाने के बाद कोर्ट में स्टे तालाबो में कूड़ा भरने सहित अनेको जनहित मुददो पर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
दोनों विधायकों ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र विलंब से जारी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस व्यवस्था को प्रभावी बनाए जाने व इस प्रक्रिया को सरल बनाने की बात नगर आयुक्त से की।
Aligarh#चंडौस पुलिस ने गिरफ्तार किये लूट करने वाले २ शातिर बदमाश
नगर आयुक्त ने दोनों विधायकों को पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हुए कहा आपके द्वारा बताए गए सुझाव और समस्याएं मेरे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है जिनका निस्तारण शत प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाएगा। नगर आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से जन्म मृत्यु प्रणाली को सरल बनाने के साथ-साथ सभी विभाग अध्यक्षों को अपने-अपने विभाग में प्रत्येक जनप्रतिनिधि की शिकायत और सुझाव कि पृथक पृथक फाइल तैयार कराए जाने के निर्देश जारी किए।
बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह मुख्य अभियंता कुलभूषण वार्ष्णेय महाप्रबंधक जल सचेंद्र कुमार शर्मा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिव कुमार, अधिशासी अभियंता अशोक कुमार भाटी विनेश कुमार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी सिंह मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार रॉय, सहायक अभियंता सिब्ते हैदर, ज़ेडएसओ महेंद्र सिंह स्टोर कीपर संजय सक्सेना स्टेनो देशदीपक मीडिया सहायक अहसान रब व पशु चिकित्सक आदि मौजूद थे.