अलीगढ़ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो,अलीगढ: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रिपब्ल्कि भारत न्यूज़ चैनल की दो महिला पत्रकारों ने अपने फोटोग्राफरों सहित अमुवि के संबंधित पदाधिकारियों की अनुमति बिना परिसर में आकर उक्त कार्यक्रम से संबंधित जानकारी लेनी चाही। जब प्रॉक्टर आफिस के पदाधिकारियों ने कुछ छात्रों सहित इस पर आपत्ति जताई तो रिपब्लिक टी0वी0 के कैमरा मैन ने प्रॉक्टर की टीम के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रॉक्टोरियल टीम ने उक्त चैनल के पत्रकारों एवं कैमरा मैन को सुरक्षा पूर्वक अमुवि परिसर से बाहर पहुॅचाया। अमुवि प्रशासन ने इस संबंध में दो अलग-अलग एफ0आई0आर0 दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। स्थिति का लाभ उठाते हुए कुछ छात्रों ने आपत्तिजनक नारेबाजी की तथा अन्य छात्रों को उकसाने का प्रयास किया परन्तु विश्वविद्यालय प्रशासन के समय रहते प्रयासों से जल्दी ही स्थिति को सामान्य बना लिया गया। इस घटनाक्रम में कुछ अज्ञात युवकों ने बाहरी तत्वों द्वारा अमुवि परिसर में पार्क किये गये कुछ दुपहिया वाहनों में आग लगा दी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए स्पष्ट किया है कि इसके जिम्मेदारों के विरूद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।