अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ: श्री राधा रमन गौ चिकित्सा केंद्र ,सासनीगेट पर मकर संक्रांति को उत्सव के रूप में मनाते हुए भजन संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य अथिति नगरायुक्त प्रेम रंजन सिंह रहे। श्री राधा रमन गौ सेवा समिति व रोटरी क्लब अलीगढ़ रॉयल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भजन संध्या व सह भोज में अनेकों महिला व पुरुष गौ भक्तों ने सहभागिता निभाई। भक्त सासनी के अंकुर अग्रवाल व टीम के भजनों पर भावुक हो झूमने पर मजबूर हो गए।
मकर संक्रांति के पावन पर कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने किया रक्तदान शिविर
छटा तेरी सबसे न्यारी है ओ मेरे गोवर्धन महाराज… , ओ मुरली बाले मेरी बिगड़ी बना दो… आदि भजन से गौशाला का वातावरण वृन्दावन मयी हो गया। इस दौरान प्रमुख रूप से संयोजक गोपालजी वार्ष्णेय, अध्यक्ष राम कुमार सादानी, सचिव अखिल मांगलिक ,केके जौहरी,पंकज धीरज ,डॉ रवि गुप्ता,ऋषभ गर्ग, सीए घनश्याम माहेश्वरी, सीए प्रवीन गुप्ता,विकास सिंघल,सुमित गोटेवाल आदि उपस्थित रहे।