अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ: बर्ड फ्लू की बीमारी से जुड़ी आशंका के चलते अलीगढ़ में भी एलर्ट जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यद्यपि अलीगढ़ जनपद के अंदर इस प्रकार की आशंका से ग्रसित कोई भी मरीज सामने नहीं आया है मगर बावजूद इसके जिलाधिकारी ने इस मामले में अधिकारियों को चौकन्ना रहने के लिए निर्देश दिए हैं।
सीएम, वीसी व प्राचार्य को खून से लिखा खत, बुधवार के बाद आत्मदाह का किया एलान
इतना ही नहीं आज मीडिया से हुई बातचीत में डी.एम.चन्द्रभूषण सिंह ने स्पष्ट किया है कि इन दिनों पक्षियों के ट्रांपोर्टेशन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा औऱ अलीगढ़ की सरकारी मशीनरी हर प्रकार की चुनौतियों से निबटने में सक्षम है।