अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ: भारतीय किसान यूनियन भानु के द्वारा हरदुआगज मंडी में वारदाना न होने की किसानों द्वारा शिकायत आने पर मंडी के गेट पर धरना दिया गया जिस दौरान राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर प्रेमपाल सिंह चौहान जी ने कहा कि विगत कई रोज से हरदुआगंज मंडी में 2 सहकारी क्रय केंद्रों पर ट्रैक्टरों की लाइन लग रही है और केंद्र प्रभारी द्वारा वारदाना ना होने का कारण बता रहे हैं जिसकी शिकायत एफसीआई की RM, ADM, SDM से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही जबकि माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जिस कारण किसानों का सब्र जवाब दे रहा है प्रदेश महासचिव डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह जी ने कहा कि एक बार बरौली विधायक एवं एसडीएम कोल को अवगत कराया था उसके बाद भी हरदुआगंज मंडी पर RM छाया यादव फोन नहीं उठाती हैं किसानों के धान के लिए वारदाना उपलब्ध नहीं, RM नदारद है, धान बारिश में भीग रहा है. ट्रैक्टरों की लाइन लगी हुई है, यदि जिम्मेदारी अधिकारी किसानों के धान खरीद में लापरवाही बरतेंगे तो मुमकिन है.
Aligarh#देहदान कर्तव्य संस्था के पदाधिकारी नेत्र बैंक हेतु सीएमओ से मिले
भाकियू भानू आन्दोलन को बाध्य होंगी जिला महासचिव एवं प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा ने कहा कि भाकियू भानू किसानों के हित के लिए कभी पीछे नहीं हटती धान का वारदाना उपलब्ध होने तक धरना जारी रहेगा. जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अशोक सिंह ने कहा कि आज हरदुआगंज मंडी पर धरना है वारदाना उपलब्ध नहीं हुआ तो कल से जनपद के सभी मंडियों में ताला डाल दिया जाएगा धरना स्थल पर एसडीएम कोल अनीता यादव तहसीलदार कॉल संतोष जगराम ARO कापरेटिव ने आकर भाकियू भानू के पदाधिकारियों से बात कर 700 बोरी की व्यवस्था कराई और रात तक वारदाना आने की बात कही और बताया कल से दोनों क्रय केंद्रों पर सुचारू रूप से धान खरीद होगी वारदाने की कमी नहीं रहेगी धरने के दौरान बाबा भूप सिंह जिला उपाध्यक्ष विकास लोधी ब्लॉक उपाध्यक्ष युवा प्रदीप चौधरी संगठन मंत्री रामवीर सिंह आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे.