अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ: मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत निर्माण श्रमिकों के उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीयन तथा निर्माण श्रमिकों के कल्याणार्थ संचालित हितकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु विकास खण्डों एवं ईंट भट्ठों पर कैम्पों का आयोजन किया गया। कैम्पों में श्रमिकों के पंजीयन किये गये तथा श्रमिकों को उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित हितकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी।
परिवहन निगम कार्यशाला में चालकों, परिचालकों को मिशन शक्ति के तहत किया गया जागरूक
उप श्रम आयुक्त राजेश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए निर्माण श्रमिकों से अपील की है कि वे अपना पंजीयन पास के जन सेवा केन्द्र पर अपना एक पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ, बैंक पास बुक, स्वंय का आधार कार्ड तथा परिवार के किसी अन्य सदस्य (नामिनी) का आधार कार्ड साथ ले जाकर करा सकते हैं। ऐसे श्रमिक जो बोर्ड के अन्तर्गत पूर्व से पंजीकृत है, परन्तु जिनके द्वारा अपने पंजीयन का नवीनीकरण नहीं कराया गया है, वे भी जन सेवा केन्द्रों अथवा स्थानीय श्रम कार्यालय में आकर अपने पंजीयन का नवीनीकरण कराते हुए अपने पंजीयन की निरन्तरता को बनाये रख सकते हैं। पंजीकृत श्रमिक ही बोर्ड द्वारा संचालित हितकारी योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ प्राप्त कर सकते हैं।