अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ: देश भर में किसानों का तीन क़ृषि बिलों के खिलाफ 100 दिन से निरन्तर विरोध जारी है आज 100 दिन पूर्ण होने पर भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुलदीप पाण्डेय जी के आहवान पर जितेंद्र शर्मा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में चदियाना रामपुर पर विकास यदुवंशी जिलाध्यक्ष छात्र सभा ने चदियाना रामपुर व तहसील उपाध्यक्ष अतरौली जसराज सिंह ने खेडिया रफातपुर गांव पर और डॉ अवधेश यादव ने समैना ततारपुर पर पंचायत कर सभी किसान, मजदूर, युवा बेरोजगार साथियों द्वारा सर्वसम्मति से काला दिवस के रूप में मनाया और काले झंडे अपने अपने घरों पर लगाएं साथ ही स्पष्ट रूप से निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के किसी भी प्रतिनिधि जिसने किसानों की मांगों पर आवाज नहीं उठाई है उसका बहिष्कार किया जाएगा व पंचायत चुनाव में भाजपा के किसी प्रत्याशी को वोट नहीं दिया जाएगा आज़ हम काला झंडा दिखाकर प्रतीक के रूप में घरों पर लगाएं है.
#AligarhNews:मिशन शक्ति के तहत श्रम विभाग द्वारा किया गया शिविर का आयोजन
किसानों मजदूरों युवा बेरोजगारो की मांग पूर्ण होने तक हम भारतीय किसान यूनियन स्वराज के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा निरन्तर विरोध करते आए हैं और गांव गांव जाकर जागरूक करेंगे काला दिवस मनाने वालों में चदियाना रामपुर में रिंकू यादव, सूरज पाल सिंह, कुलदीप यादव,जय प्रकाश सिंह, शिवदत्त, ज्ञान सिंह, बब्बल सिंह, मोहित,राजू कासिमपुर,खुशीपुरा, श्रीनिवास कासिमपुर खुशीपुरा,,गिरिश यादव,भरत सिंह, ओमवीर सिंह, गोपाल, अवधेश, रामनरेश, मुनेश पाल, राम सिंह, राजपाल, गिरेंद्र भूरे सिंह, वीरपाल सिंह,राम भरोसे, सर्वेश धर्मपाल आदि किसान मौजूद रहे.
#BreakinTappal: किसान महापंचायत से लौट रहे ठा राकेश सिंह के काफिले की गाड़िया टकराई, कई घायल