अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ: टप्पल पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय चुनाव को मद्देनजर रखते हुये 11 अपराधियों को विभिन्न प्रकरणों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी महोदय के आदेशानुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शान्ति/कानून व्ववस्था बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खैर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी टप्पल के नेतृत्व में थाना टप्पल पुलिस द्वारा दिनांक 05/06.04.2021 को 04 वारंटी अपराधी, 01 सट्टे की खाई वाडी करने वाला अपराधी व 06 अपराधी अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है। थाना क्षेत्र में वारंटी अपराधी एवं सट्टेबाज व आगामी चुनाव में शान्ति/कानून व्यवस्था में व्यवधान डालने वालों के विरूद्ध इस धडपकड छापेमारी एवं कार्यवाही से आमजन प्रशंसा कर रहे हैं ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त वारंटी अपराधी
1. तेजवीर सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह नि0 हजियापुर थाना टप्पल जनपद अलीगढ (ST No. 74/16)
2. नन्दकिशोर उर्फ नन्दू पुत्र मनोहरलाल नि0 ग्राम स्यारौल थाना टप्पल अलीगढ (ST No. 53/04)
3. मनोज पुत्र जगदेव नि0 निगुना सिगुना थाना टप्पल अलीगढ ( ST No. 403/16)
4. महेन्द्र प्रसाद पुत्र बलवन्त प्रसाद नि0 ग्राम जोर खण्डेहा थाना टप्पल अलीगढ (ST NO. 321/15)
सट्टेबाज
गुड्डा पुत्र मुकेश नि0 मोहल्ला दीपनगर जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ
बरामदगी – 01 पर्चा सट्टा, 01 पेन्सिल व 805/-रू0
पंजीकृत अभियोग – 152/21 धारा 13जी एक्ट (सट्टा)
पंचायत चुनाव#प्रत्याशियों के चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने को अलग से हेल्प डेस्क बनी
धारा 151 सीआरपीसी
1- हेतराम पुत्र विशम्भर सिंह नि0 हामिदपुर थाना टप्पल अलीगढ
2- पप्पू गुर्जर पुत्र रामवीर सिह ग्राम पीपली थाना टप्पल अलीगढ
3- लालमन पुत्र रतनलाल नि0 ग्राम हामिदपुर थाना टप्पल अलीगढ
4- सोनू पुत्र कमल सिह नि0 ग्राम हामिदपुर थाना टप्पल अलीगढ
5- विट्टू उर्फ सागर पुत्र सप्पो उर्फ सिफाहत खां नि0 मो0 फजीदपुर थाना टप्पल जिला अलीगढ
6- अरसद पुत्र खुर्शीद नि0 ग्राम नूरपुर थाना टप्पल जिला अलीगढ