जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

हरदुआगंज| साधुआश्रम चौकी इंचार्ज ने गंभीरता से नहीं लिया था मामला, थाने में समझौते के बाद ऐलानिया धमकी दी थी ...पढ़िए, यह शिकायती पत्र

क्राइम ब्यूरो
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगंज/अलीगढ| हरदुआगंज इलाके के नरौली गांव में दबंगो द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति और उसके बेटे को सरेआम लाठी-डंडो से पीटने वाले दबंगो ने घटना के लिए ऐलानिया धमकी दी थी, लेकिन इस धमकी की शिकायत को इलाका पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया| पुलिस की उदासीनता से दबंगो के हौसले इतने बुलंद हो गए कि बुधवार की सुबह एक राय होकर लाठी-डंडो से पिटाई कर दी| हालाँकि पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया| लेकिन फिर भी पुलिस ने शाम तक मामले में मुक़दमा दर्ज नहीं किया|  


आपको बताते चले कि रक्षा बंधन के त्यौहार से पहले ही तीन अगस्त को दोनों पक्षों में खेत की मेड को लेकर विवाद हुआ था| मामले में दोनों पक्षों को साधु आश्रम पुलिस चौकी के इंचार्ज ने थाने में बैठकर समझौता करावा दिया| लेकिन इस समझौते के बाद भी पिटाई करने के आरोपी दबंगो ने पीड़ित परिवार को ऐलानिया जान से मरने की धमकी दी| जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने एसएसपी अलीगढ और राष्ट्रीय महिला आयोग , मानवाधिकार आयोग दिल्ली को भेजी थी| 

लेकिन इलाका पुलिस चौकी साधुश्राम के प्रभारी ने इन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की| शिकायत कर्ताओ का आरोप है कि धमकी देने वाले लोग दबंग पर पुलिस विभाग में तैनात है इसलिए कोई उनकी नहीं सुन रहा है|  पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने दे दबंगो के हौसले बुलंद हो गए| बुधवार को जब उनके घर की लड़की खेतो पर जा रही थी तो आरोपियों ने छोड़छाड़ की| जिसका विरोध करने पर दबंगो ने एक राय होकर लाठी-डंडो से उनकी घर के बहार पिटाई कर दी| जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में जाँच शुरू कर दी है|  



....यह है मजमून  जिसे  साधुआश्रम चौकी इंचार्ज ने मामले को नहीं लिया था गंभीरता से


सेवा में 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय 

जिला अलीगढ़।

निवेदन है कि मैं प्रार्थी रामजी लाल पुत्र संत श्री लाल सिंह निवासी नारौली थाना हरदुआगंज जिला आधीगढ़ का रहने वाला हूँ मैं और मेरी पत्नी फूलवती देवी दिनांक 3-8-2022 को समय 2 ने अपने खेत पर काम कर रहे थे तो मेरे खेत का पडोसी हम्मीर सिंह पुत्र डम्बर  ने खेत की नाली को लेकर मुझसे गाली गलौज करने लगा मैंने विरोध किया तो गुलाब सिंह,  दलवीर सिंह, विजेन्द्र पुत्रगण डम्बरसिंह, नरसिंह पुत्र बलवीर सिंह, सुनील सिंह पुत्र पप्पू सिंह आदि आ गये और आते ही मुझे लात घूसों से मारा पीटा तथा गन्दी गन्दी गाली गलौज दी मेरी पत्नी ने मुझे बचाने की कोशिश की तो उक्त लोगों ने बाल पकड़कर उसे नीचे गिरा लिया| तथा लात घूसों से मारा पीटा सूचना पर मेरा बेटा ओउम वीर सिंह आया तो उसको उक्त लोगो ने कालर पकड़ कर लिया और बुरी तरह मारपीट कर एलानिया धमकी दी कि हमारे दो बेटे पुलिस विभाग में है हम तो तुम सबमें पीतल भर देंगें|  साहब इन लोग दबंग व धनवान है और इनके बच्चे पुलिस विभाग में कार्यरत है हमने थाने पर भी रिपोर्ट की की जिसमें आने पर सुलह नामा भी लिखा था| परन्तु इसके बावजूद भी विपक्षीगण अभी तक बाज नहीं है और अब भी छोटे बेटे के लिये धमका रहे कि इसको जान से मार देगें और घर पर जाकर जानवरों को और हम बुजुगों को काफी ढंग परेशान कर रही है हम पति पत्नी काफी बुजुर्ग है हमारे कोई सुनवाई नहीं हो रही है उक्त लोगों की नीयत हमारे खेत पर है।


अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उक्त पिणों के विरुद्ध मुकददमा पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।

--प्रार्थी

दिनांक 05-8-2022

प्रतिलिपि

1- श्रीमान अध्यक्ष महोदय मानवाधिकार आयोग,नई दिल्ली।

2- माननीय अध्यक्ष महोदया,महिला आयोग नई दिल्ली।

Breakingl हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गाँव नारौली में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, ...Video देखिये



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)