जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

कर्नाटक में भाजपा की नैया डूबी तब उन्होंने दो हज़ार का नोट बंद करके देश की जनता को बेवकूफ़ बनाया है

0

 


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। इन दिनों पूरे अलीगढ़ महानगर में अघोषित एवं अनियमित विधुत कटौती हो रही है जिसकी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है इस कटौती के चलते भीषण गर्मी में आम नागरिकों का जीवन काफी कष्टमय हो गया है I इस गंभीर समस्या को लेकर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने लाल डिग्गी स्थित अधीक्षण अभियंता नगरीय विधुत वितरण मंडल के कार्यालय  के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इससे पूर्व कांग्रेस प्रदर्शनकारी मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड से जुलुस के रूप में नारेबाज़ी करते हुए चिलचिलाती और तपती धूप में पैदल चलकर मैरिस रोड, केला नगर चौराहा, दोधपुर होते हुए लाल डिग्गी पहुंचे और वहां धरने पर बैठ गए ।

धरना स्थल पर नागरिकों और कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि इस समय जो अघोषित विधुत कटौती हो रही है उससे छोटे और कुटीर उधोगों के संचालकों और कामदारों के समक्ष भारी आर्थिक संकट पैदा हो गया है इसके साथ साथ 47 डिग्री सैल्सियस तापमान की स्थिति में बगैर बिजली के पंखे की हवा भी नसीब नहीं हो रही है तो नागरिकों का क्या हाल होगा ये सब समझते हैं । सरकार अखबारों में विज्ञापनों के माध्यम से बिजली के विषय में बहुत बड़े बड़े झूठे वायदे करती है लेकिन धरातल पर उसका उलट देखने को मिलता है झूठा प्रचार करने के मामले में भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार का कोई सानी नहीं है। प्रधानमन्त्री मोदी जी ने आतंकवाद पर नियंत्रण करने और काला धन निकालने के नाम पर नोटबंदी की थी जिसका हश्र सबके सामने है, न तो आतंकवाद ही समाप्त हुआ और न ही काला धन बाहर निकला और अब जब कर्नाटक में भाजपा की नैया डूबी तब उन्होंने दो हज़ार रूपये का नोट बंद करके देश की जनता को फिर से बेवकूफ़ बनाया है।

 पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्यौराज जीवन ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की सरकारें देश में और समाज में भ्रम फैलाने का ही कार्य कर रही हैं इसके सिवाय जनता की भलाई करने का कोई एजेंडा उनके पास नहीं है I वरिष्ठ कांग्रेस नेता गया प्रसाद गिर्राज ने भी अघोषित विधुत कटौती के लिए विधुत अधिकारियों को आड़े हाथों लिया I कार्यक्रम की समाप्ति पर अघोषित विधुत कटौती समाप्त करने की मांग को लेकर मुख्य अभियंता दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम अलीगढ़ को संबोधित एक ज्ञापन नगरिया विधुत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता श्री जे.पी. नारायण को दिया, इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित अन्य वरिष्ठ विधुत अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि विधुत आपूर्ति सुचारू बनाने के लिए ट्रांसफार्मरों का लोड कम करने के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाये जा रहे हैं और बड़े ट्रांस्फोरानरों का समुचित रखरखाव किया जा रहा है और आशा है कि बहुत शीघ्र इस स्थिति से मुक्ति मिल जायेगी I इस धरने प्रदर्शन का संचालन महानगर कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी ने किया।

धरने प्रदर्शन में उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में वरिष्ठ कांग्रेसी रूही ज़ुबैरी,  सेवादल कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष अलोक गौड़, कुं० कृष्णप्रताप सिंह, नदीम गफूर, पूर्व अध्यक्ष तल्हा अबरार, अमजद हुसैन, पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, बाबू खां, रेखा शर्मा, सायमा अब्बासी, ऋषि भारद्वाज, गोपाल मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, रामकिशन गोस्वामी, डूंगर सिंह, आनंद बघेल, विनेश कुमार सिंह, शाहिद खान, साबिर अहमद, पूर्व पार्षद शाहिद मलिक, शीलू चंदेल, मोहनलाल पप्पू, इरशाद फरीदी, हेमेन्द्रपाल सिंह, नमो कुमार बब्बू, मुकर्रम खां, चाहत खान, शशिकांत वार्ष्णेय, धर्मेंद्र सिंह लोधी , मोहम्मद ताज मेव, रवि कुमार शर्मा, ओमप्रकाश जी, सचिन शर्मा, मोहम्मद दिलशाद, कैलाश गौतम, मोहम्मद अनवार, मूलचंद टेलर, अमजद अली सिद्दीकी, साजिद बेग, यतेंद्रपाल सिंह बिट्टू, मोहम्मद शमशाद, सुखवीर बघेल, नत्थू खां, डा० राकेश सारस्वत, कफील अहमद खान, संतोष कुमार गौड़, अजय बघेल, खालिद हाशमी, पप्पू आजाद, वीरेंद्र चौधरी, रईस बी.डी.सी, एजाज़ अल्वी, लोकेन्द्र शर्मा, ज़मीर अहमद, सुनील कुमार जाटव, अकील अहमद, वसीम मलिक, राकेश चौहान, संजय सिंह, मोहम्मद मंसूर, सनी कुमार, इबादत हुसैन, अनवार अली, मोहम्मद मुकीम, मोहम्मद सलमान, सुमित कुमार कालू, अतर सिंह, मोहम्मद शाहिद, कल्लू खां, लक्ष्मी नारायण, कन्हैयालाल माहौर, मोहम्मद असलम, बलवीर सिंह, प्रेमपाल सिंह, अजीत शर्मा, राशिद अली, सतीश चन्द्र सविता, तेजवीर बघेल, राजकुमार लोधी, नेम सिंह, परवेज़ खान, मोहम्मद अरशद, मीनू शर्मा, रामकिशोर, मुशाहिद अली, शादाब अली, फैज़ान खान, आदि के साथ भारी संख्या में अन्य काफी कांग्रेसजन भी थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)