पत्नी से मनमुटाव, फिर रातों-रात सस्पेंशन: क्या है कनेक्शन?
दरसल लापता सिपाही अविजीत के पिता, अमेठी निवासी योगेन्द्र प्रताप सिंह, ने पुलिस अधीक्षक के सामने न्याय की गुहार लगाते हुए जो खुलासे किए हैं, वे चौकाने वाले हैं। पिता ने बताया कि अविजीत का उसकी पत्नी (जो स्वयं गाजीपुर में सिपाही है) के साथ गंभीर मनमुटाव चल रहा था। इसी घरेलू विवाद के बीच, शराब पीने और गाली-गलौज की शिकायत पर हरदोई पुलिस लाइन के आरआई (रिजर्व इंस्पेक्टर) ने अविजीत को निलंबित कर दिया।

