अलीगढ के बाद अब पुलिस लाइन से 2018 बैच का सिपाही लापता, RI पर लगे गंभीर आरोप

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदोई।
उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे के भीतर एक ऐसी गुमशुदगी का मामला सामने आया है, जिसने विभाग की कार्यप्रणाली पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस लाइन हरदोई में तैनात 2018 बैच के सिपाही अविजीत तोमर का रहस्यमय ढंग से लापता होना अब एक सनसनीखेज पहेली बन चुका है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि वर्दी में तैनात एक जवान अपनी तैनाती स्थल से कैसे गायब हो गया, और क्या इस गुमशुदगी के पीछे विभागीय अनदेखी या कोई गहरी साजिश है?


पत्नी से मनमुटाव, फिर रातों-रात सस्पेंशन: क्या है कनेक्शन? 

दरसल लापता सिपाही अविजीत के पिता, अमेठी निवासी योगेन्द्र प्रताप सिंह, ने पुलिस अधीक्षक के सामने न्याय की गुहार लगाते हुए जो खुलासे किए हैं, वे चौकाने वाले हैं। पिता ने बताया कि अविजीत का उसकी पत्नी (जो स्वयं गाजीपुर में सिपाही है) के साथ गंभीर मनमुटाव चल रहा था। इसी घरेलू विवाद के बीच, शराब पीने और गाली-गलौज की शिकायत पर हरदोई पुलिस लाइन के आरआई (रिजर्व इंस्पेक्टर) ने अविजीत को निलंबित कर दिया।