Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खनन अधिकारी की घूसखोरी और SDM कोल के कर्मचारियों की मिलीभगत से हरदुआगंज इलाके मे हो रहा हैं अवैध मिट्टी खनन

 


 खनन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारिओ की मिली भगत से फल-फूल रहा हैं मिट्टी खनन का कारोबार

 

उत्तर प्रदेश उपखनिज परिहार नियमावली-2021 मे नहीं हैं अवैध मिट्टी खनन के काम मे लगे गिरोह के खिलाफ कार्रवाई का नहीं हैं  प्रविधान


 अलीगढ मीडिया डॉट कॉम हरदुआगंज| अलीगढ जिले मे अवैध मिट्टी खनन का बड़ा कारोबार चल रहा हैं | इस अवैध कारोबार से होने वाली कमाई में जिले के खनन विभाग के अधिकारी, एसडीएम और इलाका पुलिस की बराबर की हिस्सेदारी तय होती हैं| नियमों और कार्रवाई के नाम पर भोले-भाले किसानों के खिलाफ नोटिस जारी करके जुर्माना बसूल लिया जाता हैं| लेकिन किसानों से मिट्टी खरीदने और उसे बाजार में बेचने का कारोबार कर लाखों का मुनाफा कमाने वालों पर जिला प्रशासन का कोई डंडा नहीं चलता| यह मिट्टी माफिया बिना किसी अनुमति के खुलेआम अपने ट्रैक्टर-ट्राली, डम्पर और जेसीवी मशीन से का इस्तेमाल करके सड़कमार्ग से शहर मे लायी जाती हैं|

ताज़ा मामला हरदुआगंज के ढसन्ना गाँव में सामने आया हैं| गाँव के रेवती प्रसाद के खेत मे मिट्टी खनन माफियाओ ने बिना परमीशन के ही कई फुट गहराई मे मिट्टी खोद डाली| खनन अधिकारी ने कार्रवाई के नाम पर तीन ट्रेक्टर-ट्राली जब्त कर हरदुआगंज पुलिस को सौंप दिए| मिट्टी माफिया गांव ढसन्ना के एक खेत से आठ फ़ीट गहराई तक खोद रहे थे|बीते सप्ताह इलाके मे चल रहे मिट्टी खनन की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। 

बुधवार  सुबह जिला खनन अधिकारी ने इसी खेत से मिट्टी खनन करते शेरपाल, महेश व अंकुर ट्रेक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर कार्रवाई की है।


... एसडीएम और खनन अधिकारी के कर्मचारी खुद देते हैं छापमारी की सूचना

मिट्टी खनन के खेल मे कभी भी कोई बड़ी कार्रवाई जिले मे नहीं हुईं हैं, सूत्र बताते हैं कि इस मिट्टी के गोरखधंधे मे खुद जिला खनन अधिकारी और एसडीएम के गुर्गे सेटिंग करते हैं और मोटी रकम घूस खाते हैं| जिस जगहों से मिट्टी की खुदाई होती हैं वहां के थाना प्रभारी को भी महीनेदारी तय होती हैं| लाखों रुपये की रिश्वत खिलाकर मिट्टी माफिया करोड़ों रुपयों की कमाई धड़ल्ले से करते हैं|



...सेकड़ो ट्रेक्टर मिट्टी खनन मे लगे लेकिन पकड़े सिर्फ तीन, राजस्व विभाग मौन

बुधवार को खनन अधिकारी ने जब डसन्ना के रेवती प्रसाद के खेत मे छापामार कार्रवाई की तब खेत मे सेकड़ो ट्रेक्टर मिट्टी ठुलाई मे लगे थे कई जेसीवी मशीन भी मिट्टी खुदाई मे लगी थी, लेकिन सेटिंग से सभी पहले ही भगा दिए गए दिखाने के लिए सिर्फ 3 ट्रेक्टर ट्राली पकड़े गए |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ