जिले भर में 24-26 जनवरी तक "उत्तर प्रदेश दिवस’’ के अवसर पर भव्य कार्यक्रमों का होगा आयोजन
डीएम ने अन्तर्विभागीय समन्वयय एवं जनसहभागिता से आयोजनों को सफल बनाने के दिए निर्देश
कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में 24 जनवरी को होगा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में 24 से 26 जनवरी तक जिले भर में उत्तर प्रदेश दिवस को पूरे उत्साह एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाए जाने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आहूत की गई। डीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य का स्थापना दिवस 24 जनवरी को वर्ष 2018 से निरन्तर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने त्रिदिवसीय (24-26 जनवरी) आयोजन में समस्त विभागों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ आयोजन की मुख्य थीम ‘‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’’ है।
डीएम ने कहा कि इस वर्ष ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ पर जिला स्तरीय आयोजन कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में आयोजित किया जायेगा, जिसके लिए पंचायती राज विभाग को नोडल बनाया गया है। कार्यक्रम में निवेश एवं रोजगार, एमएसएमई, स्वयं सहायता समूहों, कृषि, स्वास्थ्य, उद्यान, पशुपालन एवं अन्य विभागों के उत्पादों व योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। समारोह में नवीन कृषि तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी के अतिरिक्त मिलेट्स (मोटे अनाज) से बने खाद्य पदाथों को भी प्रदर्शित किया जायेगा। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को लाभान्वित करने एवं प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ-साथ कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित सेमीनार, परिचर्चा का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को भी पुरस्कृत किया जाए।
सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को सभी विकास खण्डों एवं 25 जनवरी को जिलास्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। 25 जनवरी को अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रथम बार मतदाता बनने वाले युवाओं को वोटर आईडी कार्ड वितरित किये जाएंगे। इस अवसर पर खेल विभाग द्वारा खेल से संबंधित विभिन्न पुरस्कार वितरण के साथ विशिष्ट सफल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। सीडीओ ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस-2024 के अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का विवरण एवं फोटोग्राफ्स संस्कृति विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, डीडीओ आलोक आर्या, डीपीआरओ मौ0 राशिद, पीओ डूडा कौशल कुमार समेत समस्त एसडीएम एवं जिलास्तरीय व पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित किये जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम
प्रातः 08ः30 बजे से सभी सरकारी एवं गैरसरकारी भवनों में होगा ध्वजारोहण
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| जिलाधिकारी विशाख की अध्यक्षता में 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित करने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ जिला समारोह समिति की बैठक का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर 26 जनवरी को जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसके तहत प्रातः 8ः30 बजे सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तत्पश्चात राष्ट्रगान, भारतीय संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण के पश्चात राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द से ओतप्रोत उद्बोधन एवं विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जिलाधिकारी विशाख जी0 ने बताया कि जिले में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत रूप से हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये बताया कि प्रातः 5ः00 से पब्लिक एड्रैस सिस्टम पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जायेगा, प्रातः 07 बजे एक प्रभात फेरी का आयोजन होगा जो घण्टाघर पार्क से कठपुला रसलगंज होते हुये गॉधी पार्क तक जायेगी। प्रातः 8ः30 बजे समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं संकल्प कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रातः 9ः00 बजे पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर ध्वजारोहण में पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, अग्निशमन गाडियां भाग लेंगी। प्रातः 10 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने निर्देशित किया कि इस अवसर पर देश के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों के साथ ही बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे में अवगत कराएं ताकि उन महान लोगों की जीवनी सुनकर बच्चे प्रोत्साहित हो सकें और चरित्रवान बन अच्छे नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य निभाएं।
प्रातः 11 बजे जिला कारागार में राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा मध्यान्ह 12 बजे सेवाभवन में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान एवं गोष्ठी होगी। रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे एवं मलखान सिंह, दीनदयाल, मोहन लाल गौतम चिकित्सालयों में समस्त मरीजों को फल व मिष्ठान वितरित किया जायेगा। अपरान्ह 2 बजे मार्च पास्ट कार्यक्रम को आयोजन होगा जो कि नौरंगीलाल इंटर कॉलेज से रसलगंज बारहद्वारी, पत्थर बाजार, मामूभांजा, गॉधीपार्क व जीटी रोड होते हुये नौरंगीलाल कौलेज पर समाप्ति होगी जिसमें पुलिस, पीएसी, एनसीसी, अग्निशमन व स्काउट की गाडियां सम्मिलित होंगी।
जिलाधिकारी ने कहा की सरकार की मंशा है कि 24 जनवरी से 26 जनवरी तक सभी सरकारी भवनों को विद्युत रोशनी से जगमग किया जाए। उन्होंने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें मतदाता शपथ दिलाएं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनांे को स्मृति चिन्ह, मिष्ठान एवं फल वितरित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, डीडीओ आलोक आर्या, डीपीआरओ मौ0 राशिद, पीओ डूडा कौशल कुमार समेत समस्त एसडीएम एवं जिलास्तरीय व पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
------