अलीगढ़ के इन 17 गावों में प्रशासन 17 जनवरी से करेगा पैसों की बरसात, देखिये.. पूरी लिस्ट!

Aligarh Media Desk
0

पीटीए मार्ग के अलीगढ़-पलवल सेक्शन में भू-अर्जन से प्रभावित 17 ग्रामों में 17 जनवरी से बंटेगा प्रतिकर

एडीएम प्रशासन ने कार्मिकों की तैनाती कर शिविर लगाते हुए आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज कुमार ने बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-334 अलीगढ़-पलवल सेक्शन के निर्माण एवं चौड़ीकरण में भू-अर्जन से प्रभावित तहसील खैर के 17 ग्रामों कमशः चौधाना, अर्राना, ऐंचना, इतवारपुर, जलालपुर, लक्षमनगढ़ी, उदयगढ़ी, बांकनेर, जरारा, बुलाकीपुर, नगला अस्सू, रेसरी, गनेशपुर, राजपुर, हीरपुरा, उसरहपुर रसूलपुर एवं खेड़िया बुजुर्ग के भू-स्वामियों को प्रतिकर की धनराशि वितरित की जानी है। उन्होंने बताया कि भू-अर्जन से प्रभावित उक्त ग्रामों के भू-स्वामियों को प्रतिकर की धनराशि वितरित किए जाने के लिए विभिन्न तिथियों में शिविर आयोजित किए जाने के लिए कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है। 

उन्होंने बताया कि नगला अस्सू एवं जलालपुर में 17 व 18 जनवरी को, रेसरी एवं गनेशपुर में 20 व 21 जनवरी को, हीरपुरा व बुलाकीपुर में 22 व 23 जनवरी को, बांकनेर व अर्राना में 24 व 25 जनवरी को, राजपुर व इतवारपुर में 27 व 28 जनवरी को, उदयगढ़ी व उसरहपुर रसूलपुर में 29 व 30 जनवरी को, जरारा में 31 जनवरी व 01 फरवरी को, चौधाना में 31 जनवरी को, लक्ष्मनगढ़ी में 03 फरवरी को और ऐंचना व खेड़िया बजुर्ग में 03 व 04 फरवरी को  शिविर लगाए जाएंगे। एडीएम प्रशासन ने तैनात किए गए क्षेत्रीय लेखपाल, भूमि अध्याप्ति अमीन एवं भूमि अध्याप्ति सहायक को निर्देशित किया है कि प्रतिकर वितरण की कार्यवाही यथाशीघ्र संपादित करते हुए प्रतिदिन की आख्या उपजिलाधिकारी खैर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

-------


वार्षिक ओवरहॉलिंग के कारण बन्द रहेगा रेलवे फाटक

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| वरिष्ठ खण्ड अभियंता रेल पथ उत्तर-मध्य रेलवे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़-महराबल स्टेशन के मध्य कि0मी0 1327/14-16 पर रेलवे समपार संख्या 110 मंगलवार 21 जनवरी को प्रातः 7ः00 बजे से शनिवार 25 जनवरी की सांय 7ः00 बजे तक वार्षिक ओवरहॉलिंग (मरम्मत) कार्य के कारण बन्द रहेगा। इस अवधि में यातायात आरओबी 111 जेल पुल से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कार्य पूरा न होने की स्थिति में फाटक बन्द होने की अवधि आगे बढ़ाई जा सकती है। 

---------

                                                                           

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)