एएमयू को यूएस न्यूज़ 2025 ग्लोबल रैंकिंग में भारत के शीर्ष 5 उच्च शिक्षा संस्थानों में स्थान प्राप्त

Chanchal Varma

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने यूएस न्यूज़ 2025 ग्लोबल रैंकिंग में भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतिष्ठित रैंकिंग एएमयू की लगातार शैक्षिक उत्कृष्टता और अनुसंधान, शिक्षा, तथा सामुदायिक कार्य में इसके महत्वपूर्ण योगदान को उजागर करती है।

इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए, एएमयू की कुलपति प्रो. नइमा खातून ने कहा कि यह रैंकिंग केवल एएमयू के शैक्षिक उत्कृष्टता के प्रति हमारे दीर्घकालिक समर्पण को ही पुनः प्रमाणित नहीं करती, बल्कि यह हमारे उद्देश्य की पुष्टि करती है कि हम भविष्य के नेतृत्वकर्ताओं को तैयार करने के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों, कठिन मेहनत और समर्पण को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली है। कुलपति ने कहा कि एएमयू में हम शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, और यह सफलता हमारे समग्र शैक्षिक दृष्टिकोण का प्रतीक है।


एएमयू के सहकुलपति प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान ने कहा कि यूएस न्यूज़ ग्लोबल रैंकिंग में हमें पांचवा स्थान प्राप्त होना विश्वविद्यालय के निरंतर शैक्षिक उत्कृष्टता की दिशा में किए गए प्रयासों का प्रमाण है। यह हमारे विश्वविद्यालय के शैक्षिक और सामाजिक प्रभाव को आकार देने के लिए किए गए निरंतर प्रयासों को उजागर करता है।

एएमयू के रैंकिंग समिति के संयोजक प्रो. सलिम बेग ने कहा कि यूएस न्यूज़ 2025 ग्लोबल रैंकिंग उच्च शिक्षा संस्थानों का 11वां वार्षिक आकलन है। इस व्यापक मूल्यांकन में 13 प्रदर्शन संकेतकों पर विचार किया जाता है, जिनमें वैश्विक और क्षेत्रीय अनुसंधान प्रतिष्ठा, प्रकाशन की मात्रा, उद्धरण प्रभाव, और विषय-विशिष्ट अनुसंधान प्रदर्शन शामिल हैं। यह कार्यप्रणाली संस्थानों के बीच कठोर और वस्तुनिष्ठ तुलना सुनिश्चित करती है।


एएमयू की यह रैंकिंग इसे भारतीय उच्च शिक्षा में एक स्थिर और अग्रणी विश्वविद्यालय के रूप में प्रस्तुत करती है, जो विभिन्न शैक्षिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है और राष्ट्रीय तथा वैश्विक स्तर पर सकारात्मक प्रभाव बना रहा है।

---------------------------------

एएमयू के 14 छात्र प्रमुख कंपनियों में कैम्पस प्लेसमेंट

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ| अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कार्यालय (जनरल) द्वारा हाल ही में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के 14 छात्र देश की प्रमुख कंपनियों में चयनित हुए हैं। ये छात्र सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, जीवन विज्ञान, वाणिज्य और कृषि विज्ञान संकायों से संबंधित हैं।


ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी साद हमीद ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल वर्क में मास्टर डिग्री कर रहे तीन छात्रों हीरा राज, हुज्जत रज़ा और अब्दुल हसीब का चयन मेधा फाउंडेशन द्वारा ‘स्टूडेंट रिलेशनशिप मैनेजर’ के पद पर किया गया है।

वहीं, एम.एससी. स्टैटिस्टिक्स के छात्र आसिफ हुसैन को डीएक्ससी टेक्नोलॉजी द्वारा ‘एनालिस्ट-द्वितीय (एक्चुअरी)’ के पद पर नियुक्त किया है। ‘एवरी स्पेशल चाइल्ड’ नामक संस्था ने कई छात्रों को विभिन्न पदों के लिए चुना है, जिनमें अरीबा फरहत (एमबीए - एग्री बिजनेस), कायनात नौशीन (एमएचआरएम), मोहम्मद अहमद नदीम (बीएससी - स्टैटिस्टिक्स), शाज़ेब अहमद (मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस), और मोहम्मद नबील खान (एमएससी - बायोटेक्नोलॉजी) शामिल हैं । इन छात्रों को ‘सेल्स एसोसिएट’, ‘रिक्रूटर’ और ‘मैनेजमेंट ट्रेनी’ जैसे पद पर चयनित किया गया है।


विज्ञान संकाय से एमआई इंडस्ट्रीज ने शहरोज़ अली (एमएससी - पॉलिमर साइंस), मोहम्मद उजैर खान (एमएससी - इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री), और सैयद मोहम्मद सालीम (एमएससी - केमिस्ट्री) को ‘केमिस्ट’ के पद पर नियुक्त किया है।

इसके अतिरिक्त, मंसी गंगा बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड ने शालू कुमारी (एमएचआरएम) और सत्येन्द्र कुमार (एमबीए) को प्रबंधकीय पदों के लिए चुना है।साद हमीद ने कहा कि छात्रों का प्रतिष्ठित कम्पनियों में चयन विश्वविद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और छात्रों की मेहनत का परिणाम है।