#Breaking: यूपीटी20 सीजन-3 का आगाज़, खिलाड़ियों पर 17.5 लाख तक की बोली

Aligarh Media Desk

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|लखनऊ यूपीटी20 सीजन-3 की नीलामी ने खेल प्रेमियों का ध्यान खींच लिया है। इस बार की नीलामी में खिलाड़ियों पर भारी बोली लगाई गई, जिसमें सबसे ज्यादा 17.5 लाख रुपये की बोली लगी। कुल 6 टीमों के साथ इस सीजन की शुरुआत अगस्त से होगी। सभी टीमों ने अपनी रणनीति के अनुसार खिलाड़ियों का चयन किया है और टीम संयोजन को मजबूती दी है।

खिलाड़ियों की नीलामी में कुल 231 खिलाड़ियों को चुना गया, जिसमें लखनऊ से 57, कानपुर से 53 और गोरखपुर से 38 खिलाड़ी शामिल हैं। रजनीश सिंह और शुभम चौबे जैसे नामों पर बड़ी बोली लगाई गई। इस बार यूपी की ओर से टी20 क्रिकेट में नई ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद की जा रही है।

नीलामी की प्रक्रिया को ट्रांसपेरेंट रखने के लिए लाइव ब्रॉडकास्ट की व्यवस्था की गई थी। यूपीटी20 लीग को लेकर राज्य सरकार और क्रिकेट एसोसिएशन दोनों ही उत्साहित हैं। इस पहल से राज्य के युवा खिलाड़ियों को मंच मिलेगा और भविष्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होंगे। 

यूपी टी 20 लीग के चेयरमैन डीएस चौहान ने कहा "यह टूर्नामेंट ना सिर्फ क्रिकेट को बढ़ावा देगा, बल्कि प्रदेश की खेल संस्कृति को भी सशक्त बनाएगा"