अधिवक्ता के प्लाट पर मिट्टी भराव करा रहे मजदूर से चंदौस पुलिस नें क़ी बसूली, भेजा लीगल नोटिस

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़; अलीगढ़ क़ी चंदौस पुलिस नें एक अधिवक्ता के प्लाट पर चल रहे मिट्टी भराव कक जबरन रोक दिया और मिट्टी भराव कर रहे मजदूरों को पकड़कर थाने में बंद कर दिया| मामले क़ी सूचना अधिवक्ता नें व्हाट्सअप और फ़ोन काल करके एसडीएम और एसएसपी को भी दीं लेक़िन पुलिस नें तीस हजार भी बसूल लिए और शांतिभंग क़ी धाराओं में उसका चालान भी कर दिया| अब अधिवक्ता नें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत डीजीपी को नोटिस भेजकर कार्रवाई क़ी गुहार लगायी है|


सेवा में

        श्रीमान

           नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी

 प्रधानमंत्री भारत सरकार


विषय- थाना चंडौस मैं थाना प्रभारी और ऋषभ व अन्य पुलिस साथी अपनी मनमर्जी कर रहे हैं और अपने पद का दुरुपयोग तथा अवैध धन की वसूली कर रहे हैं उसके संबंध में शिकायत

मान्यवर श्रीमान महोदय जी मैं अरविंद कुमार पुत्र महेश सिह निवासी ग्राम किनुआ थाना चंडौस अलीगढ़ का मूल निवासी हूँ।और वर्तमान समय में मैं दिल्ली की अदालत रोहिणी कोर्ट में अधिवक्ता हूँ मेरा फोन न. 9136588723 निवेदन यह है कि आज दिनांक 29 नवंबर 2025 मेरे प्लॉट गाव किनुहा थाना चंडौस अलीगढ पर एसडीएम गभाना से अनुमति लेकर मेरे प्लॉट में मिट्टी का भर्त चल रहा था तभी किन्हुआ हल्का इंचार्ज ऋषभ मौके पर पहुंचकर मेरे प्लॉट में चल रहे काम को रुकवा देते हैं और बोलते हैं हमें परमिशन दिखाओ मैं उनको परमिशन दिखा देता हूं तो हल्का इंचार्ज ऋषभ मुझे बोलते हैं ऑनलाइन कोई भी करवा लेता है मैं इसे नहीं मानता हूँ आज काम रोक दो। मैं पहले आदेश की जांच कर लूं। मैं परमिशन/ आदेश की कॉपी थाना प्रभारी चंडौस और चंडौस में पुलिसकर्मियों को दे देता हूं। और उस दिन काम बंद कर लेता हूं। दिनांक 3 दिसंबर 2025 को मैं पुनः मेरे प्लॉट पर मुला  मिट्टी का।काम कर रहा होता है। तभी दो गाड़ी भरकर हल्का इंचार्ज किन्हुआ रिसर्व के साथ 8 से 10 पुलिस वाले आ जाते हैं और प्लॉट पर मिट्टी का काम कर रहे मूला पुत्र ओमपाल को उठाकर ले जाते हैं। जिसकी मैं शिकायत श्री नीरज सिंह जादौन वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ को फ़ोन पर करता हूँ जिनका नंबर 9454400247 पर करता हूँ तो थाना प्रभारी उनको बोलते हैं कि उस पर आठ नौ मुकदमे हैं।उसको गिरफ्तार कर लिया है। और मैं सर्कल ऑफिसर जी को फ़ोन करता हूँ। मोबाइल नंबर 9454402803 पर तथा सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट जी को भी शिकायत करता हूं फोन नंबर 9454417766 पर और थाना प्रभारी जी को भी सूचना देता हूं। मोबाइल नंबर 9454402776 पर थाना प्रभारी बोलते हैं।यह क्रिमिनल है।इसको गिरफ्तार कर लिया है।उसके बाद हल्का इंचार्ज ऋषभ और थाना प्रभारी 30000 रुपये लेकर उसको शांति भंग करने का धारा लगाकर तहसील गभाना भेज देते हैं और उसकी जमानत हो जाती है। थाना प्रभारी चंडौस और हल्का इंचार्ज किनुआ ने उसको बाद में क्यों छोड़ दिया मानवर महोदय मैंने पैसे दिल्ली के रोहिणी केएन कार्जूमार्क थाने के क्षेत्र के अंतर्गत से भेजे हैं जो पैसा रिश्वत के रूप में थाना चंडौस के पुलिसकर्मियों को मिले है। मान्यवर महोदय हल्का इंचार्ज ऋषभ और उसके साथीयो ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मेरे प्लॉट से मुला को गिरफ्तार किया है। और मुझे मानसिक उत्पीड़न किया जिससे मुझे समाज में शर्मिंदा होना पड़ा है। मान्यवर महोदय थाना प्रभारी चंडौस और हलका इंचार्ज ऋषभ या उसके साथी मुझे या मेरे परिवार के किसी सदस्य को झूठे केस में फंसा सकते हैं।कृपया कर मुझे ओर मेरे परिवार को इन लोगों से सुरक्षा दिलाई जाए आपकी अति कृपा होगी धन्यवाद

दिनाक 3 दिसंबर 2025

कॉपी भेजी

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री दिल्ली प्रदेश

पुलिस कमिश्नर दिल्ली

वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ 9454400247

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी आयोग

थाना एंटी करप्शन अलीगढ़ 9454402485

जनसुनवाई पोर्टल उत्तर प्रदेश

सर्कल ऑफिसर गभाना अलीगढ़ 9454402803

थाना चंडौस अलीगढ़ 

9454402776

थाना के एन कार्जुमार्ग दिल्ली