अलीगढ़ मीडिया डिजिटल अलीगढ़| अलीगढ़ में आज मुख्यमंत्री योगीजी समेत उ0प्र0 सरकार के कई महानुभावों का आगमन हैं| इस आगमन के दौरान मुख्यमंत्री जी जनपद अलीगढ़ में समीक्षा बैठक हेतु कलैक्ट्रेट सभागार अलीगढ़ एवं प्रिन्स पैलेस छेरत में आयोजित वैवाहिक समारोह में प्रतिभाग किया जाना प्रस्तावित है । जिसके दृष्टिगत जनपद में यातायात/ डायवर्जन व्यवस्था निम्नवत् रहेगी ।
A-बाह्य डायवर्जन
समय प्रातः 07.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक
1. खैर/टप्पल की तरफ से अलीगढ़ शहर/ खैरेश्वर चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन तहसील तिराहा कस्बा खैर से अलीगढ़ की ओर प्रतिबन्धित रहेगे। यह वाहन कस्बा खैर तहसील तिराहा से गोण्डा इगलास की तरफ डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे । ( कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक गभाना/लोधा/खैर/टप्पल/यातायात पुलिस)
2. मथुरा/इगलास की ओर से शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन गोण्डा तिराहा इगलास अलीगढ़ की ओर प्रतिबन्धित रहेगे। यह वाहन इगलास (गौण्डा तिराहे ) से सासनी/ हाथरस/गोण्डा /खैर की तरफ से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे (कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक इगलास/ महराक/सासनीगेट/यातायात पुलिस)
3. आगरा की तरफ से अलीगढ़ शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन वन चेतना केन्द्र / दाऊद खां फाटक तिराहे से अलीगढ़ की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे। इन वाहनों को वन चेतना केन्द्र / दाउद खां फाटक तिराहे से इगलास की तरफ गन्दा नाला पैट्रोल पम्प चौराहे से इगलास गोण्डा की तरफ डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। (कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक इगलास/मडराक/सासनीगेट/यातायात पुलिस)
4. कानपुर एटा की तरफ से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन बोनेर तिराहा से अलीगढ़ शहर की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन बोनेर तिराहा से हाइवे पर डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। (कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक इगलास/मडराक/सासनीगेट / अकराबाद/गाँधीपार्क/यातायात पुलिस)
5. रामघाट रोड पर अतरौली से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन अवन्तीबाई चौराहा अतरौली से अलीगढ़ शहर की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे । यह वाहन अतरौली अबन्तीबाई चौराहा से छर्रा गंगीरी/कासगंज एवं छतारी /पहासू /अनूपशहर की तरफ डायवर्ट होकर अपने-अपने गन्तव्य को जा सकेंगे । (कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक अतरौली/ हरदुआगंज/महुआखेडा/क्वार्सी/ यातायात पुलिस)
6. बुलन्दशहर डिबाई से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन अतरौली मोड छतारी /सुमेरा झाल जवां से अलीगढ़ शहर की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे । यह वाहन अतरौली मोड छतारी से गोधा/अतरौली होकर तथा सुमेरा झाल जवां से बरौला गभाना की तरफ डायवर्ट होकर अपने –अपने गन्तव्य को जा सकेंगे । (कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक अतरौली/गोधा/ जवां/ यातायात पुलिस)
7. दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें मुरादाबाद जाना है,वह कटरा मोड गभाना से डायवर्ट होकर सुमेरा झाल होते हुये मुरादाबाद जा सकेंगे ।
B. *रोडबेज/ प्राइवेट बसों हेतु डायवर्जन-व्यवस्था*
(कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले वाहनों /बसों को छोडकर)
समय प्रातः 07.00 बजे से कार्यक्रम सममाप्ति तक
1- दिल्ली, खर्जा की तरफ से शहर की तरफ आने वाली रोडवेज प्राईवेट/ महानगर बस सेवा आदि बसें भांकरी कट से शहर की ओर प्रतिबन्धित रहेगी, यह सभी बसें भांकरी पुल तक आ सकेंगी तथा भांकरी पुल पर सवारी उतारने के उपरान्त बाईपास से ही डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी। (कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक गभाना/लोधा/बन्नादेवी/यातायात पुलिस)
2- खैर/टप्पल की तरफ से शहर की तरफ आने वाली रोडवेज/ प्राईवेट/ महानगर बस सेवा आदि बसे खेरेश्वर चौराहे से शहर की ओर प्रतिबन्धित रहेंगी, यह सभी बसे खैरेश्वर चौराहे तक आ सकेंगी तथा खेरेश्वर चौराहे पर सवारी उतारने के उपरान्त बाईपास से ही डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी। (कार्यवाही- लोधा/रोरावर/यातायात पुलिस)
3- आगरा/हाथरस की तरफ से अलीगढ़ शहर की ओर आने वाली रोडवेज/ प्राईवेट/महानगर बस सेवा आदि बसें आगरा चेन्जर से शहर की ओर प्रतिबन्धित रहेंगी, यह सभी बसें आगरा पुल के नीचे तक आ सकेंगी तथा आगरा पुल के नीचे सवारी उतारने के उपरान्त बाईपास से ही डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी। (कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक मडराक/ सासनीगेट/यातायात पुलिस)
4 मथुरा की तरफ से अलीगढ़ शहर की ओर आने वाली रोडवेज/ प्राईवेट/महानगर बस सेवा आदि बसें मथुरा चेन्जर से शहर की ओर प्रतिबन्धित रहेंगी, यह सभी बसें मथुरा पुल के नीचे तक आ सकेंगी तथा मथुरा पुल के नीचे सवारी उतारने के उपरान्त बाईपास से ही डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी। (कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक मडराक/ सासनीगेट/यातायात पुलिस)
5. एटा/कानपुर की तरफ से अलीगढ़ शहर की ओर आने वाली रोडवेज/ प्राईवेट/महानगर बस सेवा आदि बसें बोनेर तिराहे से शहर की ओर प्रतिबन्धित रहेंगी, यह सभी बसें बोनेर तिराहे तक आ सकेंगी तथा बोनेर तिराहे पर सवारी उतारने के उपरान्त बाईपास से ही डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी। (कार्यवाही प्रभारी महुआखेडा/ गांधीपार्क/यातायात पुलिस)
6- नरोरा रामघाट रोड की तरफ से शहर की तरफ आने वाली रोडवेज/प्राईवेट / महानगर बस सेवा आदि बसें क्वार्सी चौराहे से शहर की ओर प्रतिबन्धित रहेंगी, यह सभी बसें क्वार्सी चौराहा तक आ सकेंगी तथा क्वार्सी चौराहा पर सवारी उतारने के उपरान्त कयामपुर मोड़, एटाचुंगी होते हुये बोनेर की तरफ डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी। (कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक महुआखेड़ा /क्वार्सी/गान्धीपार्क /यातायात पुलिस)
7- अनूपशहर/जवां की तरफ से शहर की तरफ आने वाली रोडवेज/ प्राइवेट /महानगर बस सेवा आदि बसे अतरौली मोड छतारी /सुमेरा झाल जवां से अलीगढ़ शहर की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे । यह वाहन अतरौली मोड छतारी से गोधा/अतरौली होकर तथा सुमेरा झाल जवां से बरौला गभाना की तरफ डायवर्ट होकर अपने –अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।(कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक जवां/ गोधा/ अतरौली/ गभाना/यातायात पुलिस)
C. आन्तरिक डायवर्जन
(वीआईपी फ्लीट मूवमेन्ट के समय )
1. एएमयू हैलीपैड से कलैक्ट्रेट के लिये तथा बाद समाप्त समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट से एएमयू हेलीपैड के लिए वीआईपी फ्लीट के मूवमेन्ट के समय तस्वीर महल चौराहा, शमशाद चौराहा, लाल डिग्गी तिराहा, दोदपुर चौराहे से एएमयू सर्किल तथा कलक्ट्रेट की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें । ( कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक गभाना/लोधा/खैर/टप्पल/यातायात पुलिस)
2. स्वरुपानन्द आश्रम रोड स्थित हैलीपैड से कार्यक्रम स्थल प्रिंस पैलेस के लिए तथा बाद समाप्त कार्यक्रम प्रिंस पैलेस से स्वरुपानन्द आश्रम रोड स्थित हैलीपेड के लिए वीआईपी फ्लीट मूमेन्ट के समय पुलिस चौकी सीडीएफ तिराहा बैरियर-बी3 व जनता इन्टर कॉलेज कट बैरियर-बी5 व स्वरुपानन्द आश्रम गेट के दोनो ओर के बैरियर-बी6 व बी7 से सभी प्रकार के वाहन कार्यक्रम स्थल प्रिंस पैलेस की ओर प्रतिबन्धित रहेगें ।
( कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक गभाना/लोधा/खैर/टप्पल/यातायात पुलिस)
C. कार्यक्रम स्थल में सम्मिलित होने वाले सभी वाहनों एवं बसों हेतु रूट /पार्किंग व्यवस्था*
1. एफएम टॉवर/महेशपुर तिराहा होकर सीडीएफ पुलिस चौकी होते हुये कार्यक्रम स्थल प्रिन्स पैलेस पर आने वाली सभी बसें कार्यक्रम स्थल से आगे बालाजी टीवीएस के आगे चन्दौखा मोड के सामने खाली मैदान में बनी बस पार्किंग नं0 1 तथा इसी प्रकार चन्दौखा मोड से आगे आरा मशीन के पास खाली मैदान बस पार्किंग नं0 2 में पार्क की जायेंगी । इन दोनों पार्किंग के भर जाने के उपरान्त यदि और बसें आती है तो वह छेरत पुलिस लाइन के पहले खाली पडे मैदान में रिजर्व बस पार्किंग नं0 3 व पुलिस लाइन ग्राउण्ड में बनी रिजर्व बस पार्किंग नं0 4 में पार्क की जायेंगी ।
2. एफएम टॉवर/महेशपुर तिराहा होकर सीडीएफ पुलिस चौकी होते हुये कार्यक्रम स्थल प्रिन्स पैलेस पर आने वाले सभी वीआईपी वाहन कार्यक्रम स्थल के सामने बने कट से यू-टर्न लेकर कार्यक्रम स्थल के दक्षिणी गेट के बरावर से बनी वीआईपी पार्किंग में पार्क किये जायेगे ।
3. एफएम टॉवर/महेशपुर तिराहा होकर सीडीएफ पुलिस चौकी होते हुये कार्यक्रम स्थल प्रिन्स पैलेस पर आने वाले सभी सामान्य वाहनों हेतु जनता इन्टर कॉलेज कट से दाहिने मुडकर वीआईपी पार्किंग के पीछे बनी सामान्य पार्किंग पी-01 में पार्क किये जायेगे ।
4. जवां की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने आने वाली बसें बालाजी टीवीएस के आगे चन्दौखा मोड के सामने खाली मैदान में बनी बस पार्किंग नं0 1 में तथा चन्दौखा मोड से आगे आरा मशीन के पास खाली मैदान बनी बस पार्किंग नं0 2 में पार्क की जायेगी ।
5. जवां की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने आने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन कासिमपुर मोड के आगे बांये तरफ खाली मैदान में बनी पार्किंग पी-02 तथा अलीगढ़ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के गेट के सामने बनी पार्किंग पी-03 में पार्क किये जायेगे ।
कार्यक्रम स्थल में आने वाले वाहनों/ बसों की पार्किंग –व्यवस्था
क्र0सं0 वाहनों की पार्किंग पार्किंग स्थल
1 वीआईपी कार पार्किंग प्रिन्स पैलेस के दक्षिणी गेट के बरावर से पीछे की ओर बनी पार्किंग
2 सामान्य कार पार्किंग – पी- 01 महेशपुर की ओर से आने वाले वाहन जनता इन्टर कॉलेज कट बैरियर से मुडकर दाहिने
3 सामान्य कार पार्किंग – पी- 02 कासिमपुर मोड के आगे बांये तरफ खाली मैदान
4 सामान्य कार पार्किंग – पी- 03 अलीगढ़ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के गेट के सामने
5 बस पार्किंग नं0 01 बालाजी टीवीएस के आगे चन्दौखा मोड के सामने खाली मैदान
6 बस पार्किंग नं0 02 बालाजी टीवीएस के आगे चन्दौखा मोड से आगे आरा मशीन के पास खाली मैदान
7 रिजर्व बस पार्किंग नं0 03 छेरत पुलिस लाइन से पहले खाली मैदान
8 रिजर्व बस पार्किंग नं0 04 छेरत पुलिस लाइन ग्राउण्ड
D-नो-ट्रैफिक जोन (वीआईपी मूवमेन्ट के समय)
पुलिस चौकी सीडीएफ के पास बने बैरियर बी-03 से लेकर छेरत पुलिस लाइन कट तिराहे पर बने बैरियर बी-09 के मध्य सड़क के दोनों ओर नो- ट्रैफिक जोन सुनिश्चित किया जायेगा ।
E-बैरियर्स
➤ निम्न डायवर्जन/पार्किंग/ड्यूटी के प्वाइन्टों पर बैरियर्स लगाये जायेंगे।
1. बी-01 एफएम टॉवर तिराहा थाना- क्वार्सी
2. बी-02 महेशपुर तिराहा थाना- जवां
3. बी-03 पुलिस चौकी सीडीएफ तिराहा थाना- जवां
4. बी-04 मंजूरगढी रेलवे स्टेशन कट तिराहा थाना- जवां
5. बी-05 जनता इन्टर कॉलेज कट थाना- जवां
6. बी-06 कार्यक्रम स्थल से पहले डिवाइडर रोड शुरुआत पर बैरियर थाना- जवां
7. बी-07 कार्यक्रम स्थल प्रिन्स पैलेस के सामने डिवाइडर कट पर थाना- जवां
8. बी-08 स्वरूपानन्द आश्रम गेट से 100 मी0 पहले बी-05 की ओर थाना- जवां
9. बी-09 कासिमपुर मोड तिराहा छेरत थाना- जवां
10. बी-10 अलीगढ़ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के पास बनी पार्किंग से पहले थाना- जवां
11. बी-11 रिजर्व पुलिस लाइन छेरत कट तिराहा थाना- जवां
नोटः-उपरोक्त समस्त बैरियरों पर सम्बन्धित थानों के थाना प्रभारी अपने स्तर से पर्याप्त पुलिस बल की डयूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे।
F. क्रेनों का व्यवस्थापन
क्रेन प्रथम - एफएम टॉवर से कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन छेरत तक ।
क्रेन द्वितीय- क्वार्सी चौराहे से एफएम टॉवर तक ।
क्रेन तृतीय- तस्वीर महल से शमशाद चौराहा /पुरानी चुंगी एफएम टॉवर तक ।
क्रेन चतुर्थ - कार्यक्रम स्थल प्रिन्स पैलेस से जवां तक ।
प्राईवेट क्रेन /हाईड्रा के संचालक का नाम/ मोबाइल नम्बर- श्री अरूण कुमार- 9358209344, 9720323628, 9458537703
G-यातायात/रूट
1. स्वरूपानन्द आश्रम गेट मार्ग पर बने हैलीपैड से वीआईपी फ्लीट प्रस्थान कर गेट से दाहिने टर्न लेकर कट से यू-टर्न लेकर कार्यक्रम स्थल प्रिन्स पैलेस के अन्दर पहुंचेगे ।
2. कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले माननीय वीआईपी महानुभावों के वाहन जो एफएम टॉवर महेशपुर तिराहे की ओर से आयेंगे वह कार्यक्रम स्थल प्रिन्स पैलेस के सामने कट से यू-टर्न लेकर दक्षिणी गेट के बरावर से बने रास्ते से होकर वीआईपी पार्किंग में पार्क किये जायेगे ।
कंटिन्जैंसी मार्ग-
कार्यक्रम स्थल प्रिन्स पैलेस से महेशपुर तिराहा से क्वार्सी चौराहा होते हुये कयामपुर मोड से एटा चुंगी से बोनेर होते हुये धनीपुर एयरपोर्ट ।
कलैक्ट्रेट से शमशाद मार्केट से पुरानी चुंगी होते हुये जमालपुर से एफएम टॉवर से महेशपुर होते हुये प्रिन्स पैलेस छेरत ।
नोटः-1- एम्बुलेन्स एवं आपातकालीन सेवाओं से सम्बन्धित समस्त प्रकार के वाहन उक्त प्रतिबन्धों से मुक्त रहेगें।
2- डायवर्जन के समय में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकेगा।

