मनोरंजन| 6 करोड़ में ऑन कैमरा संबंध बनाने की शर्त को इस मॉडल ने ठुकरा दिया

Aligarh Media Desk
0




अलीगढ मीडिया डॉट कॉम न्यूज़ ब्यूरो, नई दिल्ली। ओनलीफैंस की मॉडल को उस वक्त असजग स्थिति का सामना करना पड़ा जब मशहूर अरबपति ने संबंध बनाने का ऑफर दे दिया। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक मॉडल एलिस इरविंग ने खुद इस बात का खुलासा किया और कहा कि एक मशहूर अरबपति ने उसे कैमरे के सामने संबंध बनाने का ऑफऱ किया। इसके बदले वो 790,000 डॉलर यानी 6 करोड़ रुपए देने को तैयार था, लेकिन एलिस ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। कनाडा की 24 वर्षीय मॉडल एलिस इरविंग ने कहा कि वो मशहूर अरबपति उससे मिलने के लिए उतावला था और काफी समय से उससे मिलना चाहता था। दोनों की जब मुलाकात हुई तो एलिस की उसकी मंशा समझ में आई। वह शख्स एलिस के साथ संबंध बनाना चाहता था और इसे कैमरे में रिकॉर्ड करना चाहता था।


मीडिया को एलिस ने बताया कि कैमरे के सामने संबंध बनाने के बदले उसने मुझे 6 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया, लेकिन मैंने बिना देर किए इसके लिए इंकार कर दिया। एलिस ने कहा कि 6 करोड़ रुपए का ऑफर मिलने के बाद उसने सोचा कि भले ही अभी मुझे पैसा मिल जाए, लेकिन भविष्य में मुझे काम नहीं मिलेगा। वहीं मॉडल के तौर पर उनकी वैल्यू कम हो जाएगी। उसे काम मिलने में दिक्कत आ सकती है। इसी डर से उसने इतना बड़ा ऑफर ठुकरा दिया। मीडिया से बात करते हुए एलिस इरविंग ने कहा कि सिर्फ पैसे के लिए वो ये सब नहीं करना चाहती थी। उसे इस काम में पैसे बहुत मिल रहे थे, लेकिन उसका फ्य़ूचर बर्बाद हो सकता था। उसने कहा कि वो अपनी क्षमता और अपना भविष्य जानती है। वो अपने ऊपर विश्वास रखती है। एलिस हर महीने लाखों रुपए कमाती है। वो पिछले छह सालों से मॉडलिंग कर रही है। सोशल मीडिया पर उसके 4 लाख फॉलोअर्स हैं। एलिस ने इस बारे में कहा कि वो 365 दिन काम करती है और अपनी मेहनत से कमाती है। उसे इस ऑफर को सुनकर हैरानी हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)