हीरालाल बारहसैनी इन्टर कॉलेज में हवन व यज्ञ के साथ हुआ सत्र का शुभारंभ

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| हीरालाल बारहसैनी इन्टर कॉलेज अलीगढ़ के नवीन सत्र के आरम्भ के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रांगण में हवन यज्ञ में प्रबन्ध समिति के साथ साथ समस्त स्टाफ ने आहुतियाँ दीं । हीरालाल बारहसैनी इन्टर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इस अवसर पर प्रकांड विद्वान प0 मनोज मिश्रा ने मंत्रोच्चार के मध्य यह हवन व यज्ञ विधि विधान से सम्पन्न कराया । इस अवसर पर हीरालाल बारहसैनी इन्टर कॉलेज के प्रबन्धसमिति के अध्यक्ष मास्टर ओम प्रकाश , उपाध्यक्ष रतन प्रकाश लिथो ,   प्रबंधक बृजेश कंटक , पूर्व प्रबंन्धक भुवनेश। 


वार्ष्णेय आधुनिक , सह प्रबंन्धक राजीव कृष्ण , अंकेक्षक गौरव पीतल , अलका साइंटिफिक ,  लव वार्ष्णेय , मुकेश वंशी सरकोंडा , एडवोकेट संजीव कुमार गुप्ता , विधायक मुक्ता राजा , पूर्व विधायक संजीव राजा , एल डी वार्ष्णेय , राधे श्याम गुप्ता स्क्रेप , राजाराम मित्र ,  राजेन्द्र पीतल , विद्यालय प्रधानाचार्य अर्चना गुप्ता , अतुल सी ए , हरिशचंद्र गुप्ता , विष्णु भैया , प्रमोद पम्मी , यतेंद्र वाई के , मनीष राय , पार्षद अलका गुप्ता , नवीन मामा , अन्नू बीड़ी , योगेश एल आई सी , पारस गुप्ता , राहुल स्क्रेप , विशाल देश भक्त , अनुपम सज्जू , आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट , यतीश वार्ष्णेय , गौरव सी ए व विद्यालय के समस्त अध्यापक एवम स्टाफ ने यज्ञ में आहुति प्रदान की । 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)