रिपो. लाखन सिंह
अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, हरदुआगंज| कस्वा हरदुआगंज के बलदाऊ महाराज मंदिर पर शनिवार को में चल रहे दूसरे दिन दंगल का आयोजन हुआ जिसमें दूरदराज से आए पहलवानों ने अपने अपने दांवपेच दिखाकर मल्ल विद्या प्रदर्शन दर्शको से खचा खच भरे मैदान दर्शको को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया वहीं दंगल कमेटी ने हरदुआगंज के कस्वा इंचार्ज का तस्वीर भेंट के फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया उन्होंने ने कहा कि कस्वे दंगल या खेल प्रतियोगिताए होती रहनी चाहिए इस तरह का आयोजन देखकर अच्छा लगता है।
कस्वा स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताए भाई चारे का सन्देश देती हैं और अच्छी प्रतिभाओ को उभरने का मौका मिलता है दंगल की आखिरी ग्यारह हजार रुपये कुश्ती रामेश्वर पहलवान पंजाब के अली पहलवान के बीच कुश्ती का समय दस मिनट रहा लास्ट पिछली तीनों कुस्ती बराबर पर रहीं,वहीं देवछठ के मेले में सैंकड़ों लोग आए और मंदिर में श्री दाऊजी महाराज के दर्शन किये, कार्यक्रम आयोजन के इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राजेश यादव, पूर्व प्रधान रोदाश सिंह चौहान,राजेश मित्तल, मुरारी लाल गोयल ,नीतू वर्मा,जितेंद्र सिंह चौहान आदि सभी लोग मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम के स्थान पुलिस बल भी मौजूद था।