अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। जनपद अलीगढ़ में एक अविवाहित युवती ने बेटे को जन्म दिया है, और अब वह बच्चा नहीं लेना चाहती। युवती ने बताया कि वह अविवाहित है और उसकी आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि वह बच्चे को पाल सके। इसलिए बच्चे को लेना नहीं चाहती है। असल मे युवती ट्रेन में सफर कर रही थी ,रास्ते मे ही जन्म देने वाली युवती ने बताया कि वह पुरानी दिल्ली की रहने वाली है। वह पापा के साथ रहती है। पापा को पता था मैं प्रेग्नेंट हूं। आज मैं गोरखपुर जा रही थी। अचानक मुझे दर्द हुआ। बच्चे को पैसे की वजह से नहीं ले रही। मैं कोई सर्विस नहीं करती। पैसा नहीं है। नौकरी नहीं करती। मेरी शादी नहीं हुई है। मैं अविवाहित हूं। मैं बच्चे को कैसे पालूंगी। मेरे घर में किसी को भी नहीं मालूम। मैं घर में किसी को भी नहीं बताऊंगी। मैं यहां से वापस गोरखधाम जाऊंगी। मैं गोरखधाम में रहने वाली हूं। और दिल्ली में पापा के साथ रहती हूं। मेरे साथ ट्रेन में कोई नहीं था। मैं अकेली जा रही थी।
मामले पर मोहनलाल गौतम महिला अस्पताल की सीएमएस रेनू शर्मा ने बताया कि यह लेडी दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी। रास्ते में उसके दर्द शुरू हो गए तो रेलवे पुलिस इनको अस्पताल ले आई। रास्ते में ही डिलीवरी हो गई। लेकिन इनकी नाल अंदर थी। वह यहीं पर काटी गई है। अब यह बच्चे को लेना नहीं चाहती। उन्होंने बताया कि मैं अविवाहित हूं। इसीलिए बच्चे को नहीं ले सकती। अकेली महिला बच्चे को नहीं पाल सकती। उन्होंने ही बताया है कि मैं अकेली हूं। इस वजह से नहीं पाल सकती। आर्थिक तंगी भी एक समस्या है। उसके बेटा हुआ है। इस बच्चे की हमने चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दे दी है। दोनों माँ बच्चा स्वस्थ हैं।