जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

ऑनलाइन टेक्नोलॉजी के युग में संचार तंत्र की आवश्यकता बनती जा रही है ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में एमबीए, बीटेक एवं प्रौधोगिकी विद्यार्थियाें के लिए एक दिवसीय कार्यशाला गेटिंग स्टार्टड विद ब्लॉकचेन का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ के रूप में ईआईवाई सिस्टम के फाउंडर एवं सीईओ ललित बंसल एवं सीशार्प कॉर्नर के वाइस प्रेसिडेंट इवेंट अतुल गुप्ता ने कार्यशाला के सत्राें में व्याख्यान दिया। कार्यशाला का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सम्मान समारोह के साथ किया गया। प्रथम सत्र में ललित बंसल ने ऑनलाइन टेक्नोलॉजी के युग में ब्लॉकचेन की उपयोगिता पर व्याख्यान दिया। द्वितीय सत्र में अतुल गुप्ता ने बताया कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी धीरे-धीरे संचार तंत्र की आवश्यकता बनती जा रही है। 


कार्यशाला के अंत में प्रो. राजीव शर्मा ने अतिथियाें को विवि के प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजक ट्रेंनिग प्लेसमेंट अधिकारी लव मित्तल एवं राजेश पंचसारा द्वारा प्रतिभागियाें को प्रमाण पत्र वितरित किए। कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. सिद्धार्थ जैन ने कार्यशाला के आयोजन पर प्रसंशा व्यक्त की।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)