जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

डिप्टी सीएम ने पोषण वाटिका में बोये बीज, किया वृक्षारोपण, आंगनबाड़ी केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण

0

अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, 15 मार्च, अलीगढ़। प्रदेश के मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी द्वारा जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के अथक प्रयासों से केकेकेके देवी ट्रस्ट परिसर में संचालित मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मा0 उप मुख्यमंत्री जी को बताया कि आज से 06 माह पूर्व यह भवन अतिक्रमणकारियों एवं भू-माफियाओं के कब्जे में था। मा0 मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देशन में अतिक्रमित भवन को चिन्हित कर खाली कराए जाने की कार्यवाही की गयी, जिसका परिणाम आज सभी की सामने है।


मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी केकेकेके देवी ट्रस्ट परिसर के विशाल आकर एवं भाव-भंगिमा को देख जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए नहीं थके। उन्होंने कहा कि इस तरह के सार्थक प्रयास हर जिले में करने की जरूरत है। जिला प्रकार से जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने दृढ़़ इच्छाशक्ति दिखाते हुए बहुमूल्य भवन को सार्वजनिक उपयोग में लाये हैं उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने इस नवाचार एवं रचनात्मक कार्य के लिये विशेश तौर पर जिलाधिकारी एवं उनकी टीम को हृदय से साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा एवं संस्कारों को विकसित करने के लिये इस भवन का आंगनबाड़ी केन्द्र से अधिक सदुपयोग हो ही नहीं सकता था।


मा0 डीप्टी सीएम ने अपने भ्रमण व निरीक्षण के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों से वार्तालाप कर उनके दैनिक क्रियाकलापों की जानकारी प्राप्त की। भवन में काफी संख्या में बच्चों को मनोरंजक तरीके से अध्यापन कार्य होना पाया गया। उन्होंने परिसर के पिछबाड़े में विकसित की जा रही पोषण वाटिका में सब्जियों के बीज भी बोये। बीजरोपण एवं पौधरोपण के उपरान्त उन्होंने बालिका वंशिका एवं उजैफा को अन्नप्राशन कराते हुए उन्हें खिलौने भी वितरित किये। केन्द्र पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं- खुशबू, परवीन, रेशमा, रूखसाना एवं मधु की गोदभराई कर उनको फलों की टोकरी भेंट की। इस अवसर पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त अमित आसेरी, एसएसपी कलानिधि नैथानी, सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम सिटी मीनू राणा, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, डीपीओ श्रेयश कुमार, सीडीपीओ आशीष कुमार मुख्य सेविका नवनीत शर्मा, श्वेता, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां समेत विभागीय कर्मचारीगण  उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)