Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चोरी व लूट की वारदातों का खुलासा करने में नाकाम हरदुआगंज पुलिस| AligarhMEDIA

गजेंद्र कुमार, अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, हरदुआगंज | पुलिस भले ही जनता को सुरक्षा देने का दम भरती हो। लेकिन हरदुआगंज पुलिस की कार्यशैली से जनता का भरोसा अब उठता जा रहा है। बीते छह माह में लूट, चोरी, नकबजनी घटना दर घटनाएं हुई हैं। जिनमें कई घटनाओं की रिपोर्ट नहीं की गई। जिन घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज भी हुई उनके खुलासे में भी पुलिस कोई रुचि नहीं दिखा रही। जबकि पीडि़त न्याय के लिए भटक रहे हैं। पिछले माह हुई चोरी व की लूट की वारदातें जिनका पुलिस अभी तक पर्दाफाश नहीं कर सकी है।

02 मई की रात को कासिमपुर रोड पर मधुर सुंदर नगर के निकट रंजीत कुमार के होटल का ताला तोडक़र नगदी व कीमती सामान चोरी

06 मई की रात को हरदुआगंज गल्ला मंडी में तीन आढ़तियों की दुकानों के ताले तोडक़र नौ हजार नगदी व पांच कुंतल लाहा चोरी कर ले गए थे। मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

20 मई की रात को तालानगरी क्षेत्र के कासिमपुर रोड पर गांव बेरिया नगला के दिनेश कुमार के बंद मकान से लाखों का सामान चोरी हुआ था जिसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

19 मई की रात को गांव इब्राहिमाबाद माजरा हरदुआ देहात में स्थित ब्राइट कैरियर इंटरनेशनल स्कूल का ताला तोडक़र चोर 25 हजार रुपये कीमत के सोलर प्लेट चोरी कर ले गए थे। स्कूल संचालक सत्यप्रकाश द्वारा तहरीर देने के बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई।

17 मई को तालानगरी क्षेत्र के गांव नगला गिरधारी में जूनियर हाई स्कूल में ताले चटकाकर हजारों रूपये का सामान चोरी

29 अप्रैल की रात को कस्बा के बुढ़ासी रोड पर विद्युत उपकरण रिपेयरिंग की दुकान में नकब लगाकर नगदी व विद्युत उपकरण चोरी।

09 अप्रैल को जलाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शीशे तोडक़र इनवर्टर, बैटरी, पंखा पर उपचार के उपकरण चोरी

09 अप्रैल को गांव जटपुरा के अशोक की घर के बाहर खड़ा ईरिक्शा चोरी।

13 फरवरी को गांव जटपुरा के प्राथमिक विद्यालय व आपपास की दो दुकानों में नकब लगाकर हजारों रूपये का सामान चोरी।  

13 फरवरी को गांव सरमस्तपुर के निकट खेत में बरसिम काट रही उर्मिला देवी से कुंडल लूट

27 अगस्त 2022 को तालसपुर के मनोज की तालानगरी गोल्डन रिजोर्ट से बाइक चोरी।

14 जून को गांव भवनगढ़ी के भीमा पुत्र जयवीर के घर का ताला तोड़कर कीमती सामान व लोहे के औजार चोरी।

Breaking Aligarh| बन्नादेवी इलाके में धुआँधार हो रहीं हैं 'लूट' पे 'लूट', क्या एसएसपी ने थानाध्यक्ष को दे रखी है छूट?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ