अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ | HDFC ERGO के Top Advisor श्री राज मुकुट वार्ष्णेय जी के बड़े सुपुत्र सी.ए. प्रिंस वार्ष्णेय का सम्मान संदीप सिंह और योगेश पचौरी ने किया। हमारे एडवाइजर कर-अधिवक्ता एवं टैक्स बार संगठन(रजि0) के अध्यक्ष श्री राजमुकुट वार्ष्णेय एवं श्रीमती सर्वेश गुप्ता के सुपुत्र सी.ए. प्रिंस वार्ष्णेय बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं उन्होने CA, SA, M.COM, JRF और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी CSSO भी किया है|
संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा वर्ष 2022 में ऑल इण्डिया रैंक 457 प्राप्त हुई है|प्रिंस वार्ष्णेय की इस उपलब्धि पर अलीगढ़ शहर का नाम रौशन हुआ है।और भविष्य में इस प्रकार की परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत हैं। इस उप्लब्धि पर HDFC ERGO के ब्रांच मैनेजर संदीप सिंह और सेल्समेनेजर योगेश पचौरी ने उनके आवास पर जाकर सी ए परिवार को बुके देकर स्वागत किया और ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनायें दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।