Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अपने विधिक अधिकारों, विधिक विषयों, तथा विधिक सेवा कार्यक्रमों की यहाँ मिल रही है जानकारी


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ: माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निदेशानुसार चलाये जा रहे विधिक साक्षरता मिशन के अनुपालन में तथा माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ श्री संजीब कुमार के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 07-02-2024 को संध्या 05-30 बजे से राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ में निकल शिल्पग्राम लाल ताल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भंति इस वर्ष 2024 में भी विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर(कैम्प कार्यालय) लगाया गया है|


जिसका उदघाटन माॅ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ श्री संजीब कुमार जी के कर कमलो द्वारा किया गया। उदघाटन के दौरान श्री मनोज कुमार अग्रवाल, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, अलीगढ, श्री संजीव कुमार सिंह, प्रथम अपर जिला जज, श्री सुभाष चन्द्रा, तृतीय अपर जिला जज, श्री संदीप, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अलीगढ, तथा अन्य वरिष्ठ/कनिष्ठ न्यायिक अधिकारीगण, श्री सूरज पाल सिंह, अध्यक्ष, दि सिविल बार एसोसियेशन, अलीगढ, महासचिव, दि सिविल बार एसोसियेशन, अलीगढ तथा समस्त अधिवक्तागण, मध्यस्थ अधिवक्तागण, नुमाईस प्रशासन की ओर से नायव तहसीलदान, पराविधिक स्वंय सेवकगण, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के अधिवक्तागण, प्राधिकरण कार्यालय के समस्त स्टाॅफ, श्री सोहन लाल, श्री मनोज कुमार, श्री ऋषि कुमार, श्री राहुल कुमार, श्री बृजेश कुमार, श्री दिनेश सैनी, श्री नरसिंह, जनमानस, ग्रामवासी, मीडिया एवं नुमाईश स्टाॅफ आदि उपस्थित आये। उपस्थित आये जनमानस को श्री संजीब कुमार, जिला न्यायाधीश, अलीगढ द्वारा अपने संबोधन में कहा कि आप इस कैम्प कार्यालय के माध्यम से अपने विधिक अधिकारों, विधिक विषयों, तथा विधिक सेवा कार्यक्रमों, शासन द्वारा चलायी जा रही शासकीय योजनाओं की जानकारी, तथा नालसा/सालसा द्वारा चलायी जा रही स्कीमों आदि की जानकारी प्रतिदिन प्राप्त कर सकते है और इस कैम्प कार्यालय से लाभ प्राप्त कर सकते है। इस कैम्प कार्यालय पर प्रतिदिन पराविधिक स्वंय सेवकगण, कार्यालय स्टाॅफ, अधिवक्तागण उपस्थित रहकर आपको विधिक जानकारी उपलब्ध करायेगे।

आज के इस कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश कुमार नागर, पूर्णाकलिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ