Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ का होली मिलन समारोह संम्पन्न


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ|अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ के होली मिलन समारोह एवं नव संवत्सर स्वागत समारोह में हास्य कवि सम्मेलन मैं कवियों ने लोगों को हंसाया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय श्योराज सिंह ने की जबकि कार्यक्रम  का शुभारंभ राज्य मंत्री रघुराज सिंह,स्नातक एमएलसी डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह एवं छर्रा विधायक रवेन्द्र पाल सिंह ब्लाक प्रमुख दीप प्रज्वलन कर और भगवान राम तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया|

 उपेंद्र राणा  महाराणा प्रताप  गीत सुना कर युवाओं में जोश भर दिया|जो महाराणा प्रताप नही होता तो हिंदुस्तान नही होता|

 दीपाली जैन ने सरस्वती वंदना सुनाकर एवं  गीत सुना कर देश भक्ति से लोगों को भारत माता की जय बोलने पर मजबूर कर दिया|



  लाफ्टर चैंपियन वाह गुरु भाटिया ने हास्य कविताओं से लोगो को हंसाते हंसाते लोटपोट कर दिया और कहा; 

भले ही जमाने को दिखाने के लिए 

बस हौसला चाहिए मुस्कुराने के लिए 

 इस जमाने के सितम का क्या गम करें 

 इसे तो बस मौका चाहिए रुलाने के लिए


रसिक गुप्ता ने अपनी कविताओं के माध्यम से कहा

  लिपट तिरंगा सैनिक लौटे कंधे पर धर्म लेना तुम

 याद उन्हें करके आंखों में गंगाजल भर लेना तुम

 तीन रंग पर जिसने अपना तन मन सब कुछ वार दिया 

उनकी पाठ धुली को मस्तक पर  धारण कर लेना तुम

ईशान देव ने कहा कि

हमको कोई कर ना समझे

 हम हर जवाब तन कर देंगे 

यदि वतन मांगेगा कुर्बानी तो 

भगत सिंह बन कर देंगे

बलजीत कौर और रसिक गुप्ता जी ने पति पत्नी की चर्चा कर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया उन्होंने कहा 

किसी को चाह लो तो चाहत हो जाती है 

किसी को अपना बना लो तो आदत हो जाती है 

मैने जान लिया दिल में रहता है खुदा

 लोगों को हंस लो इबादत हो जाती है

 के के राजस्थानी ने कहा कि 

कर्म जिसकी साधना हर वक्त का रुख मोड़ देगा 

हाथ की मिट्टी लकीरों में लकीरें जोड़ देगा 

फूल डाली पर खिले या टूट कर बिखर कहीं भी

 महकना आदत है उसकी महक अपनी छोड़ देगा

लाफ्टर चैंपियन विनोद पाल ने कहा कि सुंदर सपन सलोनी चुनना बुरे ख्वाब को मत 

खोदे जो पहचान तुम्हारी उस नकाब को मत चुनना 

और मेरी बहनों मेरी यह बात याद रखना रवि ,सूर्य, दिनकर को चुनना आफताब को मत भूलना

    

 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर उनकी प्रशंसा की

सभी जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि होली मिलन समारोह पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन एक दूसरे से गिले-शिकवे दूर कर आपस में मन मिलाने का आयोजन है

इस अवसर पर दीपेंद्र सिंह जवा ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र सिंह हसायन ब्लाक प्रमुख डीपी सिंह अकराबाद ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह व अजीत सिंह तोमर दीपेन्द्र सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए आगामी लोकसभा चुनावों में क्षत्रियों की भूमिका एवं sc-st एक्ट के दुरुपयोग पर विचार व्यक्त किए और सभी को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार रहने को कहा|

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह ने किया तथा कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार  नेम सिंह सोलंकी जी ने दीया|

मंडल अध्यक्ष भावना चौहान जिला अध्यक्ष वीरांगना ममता सिंह जैकी ठाकुर जिला अध्यक्ष युवा सौरभ तोमर मंडल अध्यक्ष अनुज ठाकुर मीरा जादौन कविता राघव धीरू पहलवान डैनी ठाकुर ,प्रमोद सिंह, कौशल सिंह वीरेश प्रधान सुमित जादौन अखिलेश तोमर संदीप चौहान तनुज प्रधान  ऋतु सिंह को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी

कार्यक्रम में सीपी सिंह राघव  प्रवीण राज सिंह राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ नरेश सिंह दिनेश सिंह ने कार्यक्रम में भाग लिया| 

पंकज ठाकुर संजय सिंह हेमंत गुड्डू राजकुमार सिंह राजकुमार सिंह चौहान मोंटी ठाकुर अंकित पहलवान निखिल ठाकुर राकेश ठाकुर रिंकू ठाकुर नरेंद्र सिंह अश्वनी सिंह मोंटी ठाकुर कुलदीप आर्य रघुवीर सिंह अंकित चौहान दीपांशु पुंडीर विजय कुमार सिंह सहित लगभग 500 से अधिक लोग उपस्थित रहे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ