अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ | सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट स्टेडियम में शुक्रवार को पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा शतप्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई I सीडीओ ने कहा कि भारतीय संवैधानिक व्यवस्थाओं के तहत सभी 18 वर्ष आयु के व्यक्तियों को मतदान का अधिकार दिया गया है। आगामी 26 अप्रैल 2024 को सभी मतदाता बूथ पर पहुंच कर अनिवार्य रूप से मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों का उद्देश्य ही लोकसभा क्षेत्र में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आलोक आर्या, डीसी मनरेगा दीनदयाल वर्मा, जिला पंचायती राज अधिकारी धनन्जय जायसवाल समेत समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपस्थित रहे।