जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

अलीगढ में सतीश गौतम और अनूप प्रधान का जोरदार स्वागत, टप्पल में समर्थको ने फूल-मलायें फेंककर खेली होली

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ: हाथरस और अलीगढ लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने पर पहली बार अनूप प्रधान और सतीश गौतम अलीगढ पहुँचे, रास्ते में टप्पल पर उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया| लोकसभा क्षेत्र हाथरस से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद आज सोमवार को होली क़े दिन टप्पल कट पर स्थानीय लोगो के द्वारा दोनों नेताओ का स्वागत किया गया|


... पढ़िए, अब तक की बड़ी ख़बर...

➡सैफई- शिवपाल यादव ने होली की बधाई दी, आपस में भाईचारा बनाए रखें –शिवपाल यादव, बीजेपी से लोग परेशान हैं –शिवपाल यादव, बीजेपी के वादे झूठे और खोखले हैं- शिवपाल, जनता यूपी में सपा को जिताएगी- शिवपाल.

➡बदायूं- दारोगा और इंस्पेक्टर भिड़े, एसपी ने कराई जांच शुरू, थाना हल्का दारोगा ने एक युवक को किया था गिरफ्तार,फतेहपुरा गांव में झगड़े की शिकायत पर किया था गिरफ्तार, इंस्पेक्टर एनडीपीएस में भेजने का दारोगा पर बना रहे थे दबाव, आरोपी युवक को एनडीपीएस में भेजने का बना रहे थे दबाव, दारोगा ने युवक को एनडीपीएस में भेजने से कर दिया था मना, इसी बात से नाराज इंस्पेक्टर ने दारोगा का पकड़ा था गिरेबान, एसएसपी ने सीओ बिसौली को पूरे मामले की सौंपी जांच.


➡बदायूं- घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप,  घर में युवती को अकेला सोता देख घुसा आरोपी,  छत के रास्ते घर में पहुंचा पड़ोसी युवक, दुष्कर्म की घटना को अंजाम, चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों ने युवक को दबोचा, युवक के कपड़े और मोबाइल पुलिस को सौंपा, परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच-पड़ताल, जरीफनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.



➡अयोध्या- जमीनी विवाद में महिला की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, मृतका की बहू ने रो-रो कर बताई आपबीती, कई दिनों से अफसरों से गुहार लगा रही थी गरीब महिला, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में लिया, थाना राम जन्मभूमि के कटरा चौकी के कंधरपुर का मामला


➡अमेठी - होली को लेकर जिले में धूम, लोग‌रंगो में रंगे, गांव से लेकर शहर तक लोग रंग और गुलाल खेलने में मस्त, जगदीशपुर कस्बे में होली के उपलक्ष्य में मटकी फोड़ होली का किया गया है आयोजन, निकाली गई होली की शोभायात्रा में हजारों लोग हुए शामिल


➡कौशाम्बी- दबंगों ने बुजुर्ग के छप्पर में लगाई आग, बुजुर्ग को जिन्दा जलाने की कोशिश, छप्पर के नीचे खेत की रखवाली कर रहा था बुजुर्ग, जान से मारने की नीयत से दबंगों ने आग लगाई, छप्पर के नीचे रखे जरूरी सामान जलकर राख, बुजुर्ग ने गांव के ही 2 लोगों पर लगाया आरोप, पीड़ित बुजुर्ग ने थाने में की शिकायत, करारी थाना इलाके के थाम्बा अलावालपुर का मामला


➡फतेहपुर- होली में शराब पार्टी के दौरान 2 की मौत, 1 घायल, दपसौरा जंगल में चल रही थी शराब पार्टी, गांव के दबंगों पर हत्या का आरोप, ठेकेदार मनोज, मईयादीन की मौत से हड़कंप, दोनों की मौत को पुलिस बता रही हादसा, ट्रैक्टर चढ़ने से मौत होने की बात कह रही पुलिस, चांदपुर थाना के दपसौरा गांव की घटना



➡बदायूं- पाबंदी के बावजूद चोरी-छुपे शराब ठेके पर बिक रही शराब, होली पर शराब खरीदने-बेचने पर है बंदी, सरकार ने शराब की दुकानें बंद रखने के दिए थे आदेश, शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के मुड़िया धुरेकी कस्बे का मामला


➡औरैया- औरैया पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में लगभग आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार, अपहृत बच्चों को छुड़ाने के लिए हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में कुछ बदमाश हुए घायल, लगभग आधा दर्जन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी, पड़ोसी द्वारा साजिश कर बच्चे का कराया गया था अपहरण, अपहरण की सूचना पर पुलिस ने की थी खोजबीन, मुठभेड़ में दोनों तरफ से चली जमकर गोलियांए, रवाकटरा थाना क्षेत्र का मामला.

➡अमेठी- सड़क हादसे में एक पीआरडी जवान की हुई मौत, तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, टक्कर में बाइक सवार पीआरडी जवान की हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुंशीगंज थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला.



➡मेरठ- पार्षद की खुलेआम गुंडई का वीडियो वायरल, महिला और युवक को खुलेआम डंडे से पीट रहा पार्षद, वार्ड 44 से पार्षद उत्तम सैनी का है वीडियो, पशु प्रेमी परिवार के साथ बताई जा रही मारपीट की घटना, पार्षद की गुंडई का वीडियो पुलिस को सौंप की गई शिकायत, वीडियो दबाए बैठी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, थाना सिविल लाइन के मोहनपुरी का मामला

➡इटावा- होली पर्व पर अपने पैतृक गांव पहुंचे रामगोपाल यादव,सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का बयान ,पूरे देश में बुराई फैली हुई है - रामगोपाल यादव ,देश की सारी संपत्ति पूंजीपतियों के  हाथ में जा चुकी है,होली का त्योहार लोग ठीक तरीके से नहीं मना पा रहे हैं ,क्योंकि रंग खरीदने के लिए लोगों के पास नहीं हैं पैसे , लोग खीर नहीं बना पा रहे हैं क्योंकि दूध के लिए पैसे नहीं



➡दिल्ली- आतिशी मार्लेना ने होली पर X पर किया पोस्ट, होली सिर्फ़ एक त्योहार नहीं- आतिशी, बल्कि बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, होली क्रूरता के ऊपर इंसाफ़ का प्रतीक है- आतिशी, हर AAP नेता दिन रात इसी बुराई, नाइंसाफ़ी से लड़ रहा है, इस साल आम आदमी पार्टी ने संकल्प किया है- आतिशी, हम रंगों से नहीं खेलेंगे, होली नहीं मनाएंगे- आतिशी, क्योंकि तानाशाह ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को जेल में डाल दिया है, ये पूरे दिल्ली और देश के लिए लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है.

➡मुजफ्फरनगर - रोडवेज बस और बोलेरो की टक्कर,हादसे में 2 की मौत, 3 गभीर घायल ,पुलिस ने घायलों को अस्पताल कराया भर्ती , भोपा थाने के बेलड़ा गंगनहर का मामला



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)