जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

HOLI_2024: श्री अग्रवाल परिषद ने भव्य होली हंगामा का आयोजन किया

0

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम ,अलीगढ|  श्री अग्रवाल परिषद के द्वारा होली के उपलक्ष्य में बरौला बाईपास स्थित साईं मुस्कान गार्डन में भव्य होली हंगामा का आयोजन किया गया ल कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराज अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण करके संस्थापक पवन गर्ग, अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, महामंत्री मनोज गर्ग एवं कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया l

समय पर आने वाले सदस्यों को उपाध्यक्ष नवीन नारायण ने समयबद्धता पुरस्कार प्रदान किये l कार्यक्रम राधा कृष्ण की फूलों की होली बढ़ा ही मनमोहक मंचन किया गया l कार्यक्रम में नरेन्द्र अग्रवाल, मनोज गोकुल, अजय अग्रवाल (जामनगर), सुमित अग्रवाल, कमल अग्रवाल, आशीष गोयल, अजय अग्रवाल (कार्ड), संजय अग्रवाल (लोहा),  पुनीत जिन्दल, संजय गर्ग,  शोभित अग्रवाल,  कपिल अग्रवाल, सलभ मित्तल, पुनीत अग्रवाल, राकेश बंसल, अंजू अग्रवाल ताला, अंजू अग्रवाल मोरनी, अंजना बंसल, स्वेता अग्रवाल, राधा अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, गीतिका अग्रवाल

गणमान्य लोग उपस्थित थे l

अलीगढ मे संगीत कलाकार सामाजिक सेवा समिति द्वारा भव्य होली महोत्सव का आयोजन गोपाल जी की बगीची कृष्णापुरी मठिया में किया गया।संगठन के सभी महिला पुरुष कलाकारो ने जमकर फूलों और गुलाल से होली खेली।कलाकारो ने होली खेले रघुवीरा अवध मे होली खेले रघुवीरा,रंग लेके खेलते गुलाल लेके खेलते,हालिया मे उडे रे गुलाल,नैनन मे श्याम समायगो,होली आई रे कन्हाई होली आई रे आदि होली गीत सभी को खूब झुमाया।सभी सदस्यों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली शुभकामनायें दी।

   इस अवसर पर संगीत कलाकार सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष जगदीश गोस्वामी,
उपाध्यक्ष विकास पंडित, कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र पुष्प,महामंत्री सनोज सक्सेना,उपाध्यक्ष अनिल लाल,उमाशंकर सांई, धर्मेंद्र स्वामी,पप्पन भाई,सोनू वार्ष्णेय, अनिल राज,मनीष ,दिनेश,छोटे भाई, गुड्डू,विष्णुदत्त पाराशर,राजू ,रोकी ,रोहित,बौबी भाई, दिलीप,सुंदरलाल,राजकुमार रागी,लोकेश पंडित, संगीता अरोरा,रूबी,संध्या,अन्नू ऑर्गन,नंदलाल पंडित, सुहानी,तुलसी,अन्नू पंडित, सुरेश चंद्र शर्मा, अनिल शर्मा,जयप्रकाश पांडे,अश्वनी पंडित, मनोज सक्सेना,प्रियांशु सक्सेना,बाॅबी नाथ ,
आशा,राकेश बघेल समेत काफी संख्या मे कलाकार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)