अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान को आज सुबह ब्रेन हेमरेज होने की ख़बर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है| बताया जा रहा है कि बिगड़ती हालत देख परिवार ने उन्हें JN मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी से प्राथमिक उपचार क़े बाद उन्हें मेडिकल के डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर कर दिया है|
... कांग्रेसी दुर्घटना में घायल
अलीगढ|काग्रेस नेता आगा यूनुस का मेर्रिस रोड पर एक्सीडेंट , मोटरसाइकिल सवार ने मारी टक्कर
कॉंग्रेस नेता आगा यूनुस का मर्रिस रोड पर जाते समय एक्सीडेंट हो गया आनन फानन में उन्हें मेडिकल में भर्ती कराया
डॉक्टरों ने बताया की उनके हाथ में फ्रेक्चर हुआ है|