महिलाओं ने फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता और लोक गीत एवम भजन गायन तथा समूह नृत्य प्रतियोगिता मे दिखाया हुनर
हनुमान जयंती के अवसर पर हुआ संगीतमयी सुंदर काण्ड
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ :महानगर अलीगढ के मध्य स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मन्दिर अलीगढ़ का 24 वाँ पाटोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । श्री वार्ष्णेय मन्दिर के प्रवक्ता भुवनेश आधुनिक एवम अंकित वार्ष्णेय के अनुसार पाटोत्सव कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस जहां एक ओर महिलाओं ने समूह नृत्य प्रतियोगिता मे एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दी । वही साथ ही साथ एक से बढ़कर एक भजन व लोकगीत सुनाकर मन मोहा । महिला कार्यक्रम का शुभारंभ लाजेश शेखर सर्राफ , नीरजा लिटिल , कुमुद वार्ष्णेय प्लास्टिको , डा मणि भार्गव, प्रभा वार्ष्णेय एवम पल्लवी सी ए ने अक्रूर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अर्चना वी राजन एवम रुचि गोटेवाल ने किया । कार्यक्रम संयोजक दुर्गेश वार्ष्णेय , अलका गुप्ता पूर्व पार्षद , लक्ष्मी वार्ष्णेय ने सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत पटका पहना कर किया । हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सांय 4 बजे से संगीतमयी सुंदरकांड का आयोजन हुआ जिसमें हनुमान जी के भजनों पर भक्तों ने भक्ति की गंगा में डुबकी लगाई ।
इस अवसर पर महिला कार्यक्रम में पूनम सरकंडा , रचना शेखर , नीरू स्क्रैप , शैल वार्ष्णेय , सीमा वार्ष्णेय , नीलियम वार्ष्णेय , लीना वार्ष्णेय, सीमा टाफी , लक्ष्मी वार्ष्णेय , खुशी गुप्ता , कल्पना वार्ष्णेय डिब्बा , सीमा वैभव ,प्रेम गौड़ , शिवानी ब्रास आदि उपस्थित रही ।
सुंदर काण्ड के शुभ अवसर पर व्यवस्था से जुड़े बन्धुओं में विधायक मुक्ता संजीव राजा , राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप , एल डी वार्ष्णेय , आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट , राहुल स्क्रैप , गौरव ब्रास , मंदिर महंत मनोज मिश्रा , धीरेन्द्र गुप्ता फोटो , गुलाब चंद्र सुपारी वाले , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , पारस गुप्ता , दीपेंद्र गुप्ता दीपलाइन , बृजेश कंटक, पूर्व पार्षद अलका गुप्ता , योगेश वार्ष्णेय बंटी , राजू गनपत , अनमोल प्लास्टिको , अमित शेखर सर्राफ , ज्ञान प्रकाश पीतल , ललित वाई के, नरेन्द्र मृदु , गोपाल सासनी , सुमित गोटेवाल , मनोज ठेकेदार , मनोज गुप्ता लकी ,अनु लकी , नवनेन्द्र डब्बू , सुनयना गुप्ता , आभा वार्ष्णेय , सीमा टाफी , लक्ष्मी वार्ष्णेय , दामिनी वार्ष्णेय , खुशी वार्ष्णेय , तनु गुप्ता , हिमानी वार्ष्णेय , अंजू वार्ष्णेय ,अनु सर्वेश , रविता वार्ष्णेय, हर्षिता नंदन , रेनू काकी , विमल वार्ष्णेय , नितिन स्वरूप वेवसाइट , अनिल राज गुप्ता , अनिल सासनी , श्याम जी कपड़ा वाले , देवेंद्र भोला , जीतेन्द्र जीतू , कान्हा वार्ष्णेय , यतीश वार्ष्णेय , अनुपम सज्जू , मिलिंद वार्ष्णेय , भरत वार्ष्णेय , संतोष डिब्बा , शैलेन्द्र शैलू प्रधान , कृष्ण कुमार सीटू , कमल गुप्ता बाबा गारमेंट्स , अंकित वार्ष्णेय , अमित गुप्ता किताब , गौरव पीतल , कन्हैया लाल गुप्ता , धर्मेंद्र चंद्रा , एडवोकेट सुमित साय्न्टिफिक , तन्मय वार्ष्णेय , संदीप वार्ष्णेय घी , घनेन्द्र कुमार गुप्ता , रिकेश वार्ष्णेय , मनोज एडवोकेट , दीपांशु वार्ष्णेय ईंट , वीरेश वार्ष्णेय तार , तनुराग वार्ष्णेय , निखिल वार्ष्णेय , सुनील मित्तल , नीटू शर्मा , गिरधर वार्ष्णेय , बंटी जायसवाल आदि उपस्थित थे ।