जिलाधिकारी ने यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर्स को किया सम्मानित |AligarhMEDIA

Chanchal Varma
0

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ : जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा यू0पी0 बोर्ड के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने मेधावियों का जिलाधिकारी आवास पर स्वागत व सम्मान किया गया। डीएम ने छात्र-छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी से ऐसे ही प्रदर्शन की आगे भी उम्मीद रहेगी। उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता, यह आप सभी की मेहनत का ही परिणाम है जिससे आप सफलतम छात्रों की सूची में ऊपरी पायदान पर खड़े हो।

...ये रहे जिले के टॉपर्स:

 हाईस्कूल परीक्षा में गगन शर्मा 96.83 प्रतिशत (यूपी स्टेट रैंक 10), गोपाल चौधरी 96.67, दीक्षा शर्मा 96.50 प्रतिशत, प्रेक्षा उपाध्याय 96.33 प्रतिशत, जतिन कुमार 96.17 प्रतिशत एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में राहुल उपाध्याय 97 प्रतिशत (यूपी स्टेट रैंक 05), लवित कुमार 96.40 प्रतिशत (यूपी स्टेट रैंक 08), वर्षा तोमर 95.60 प्रतिशत, हरेन्द्र सिंह 95.60 प्रतिशत, जायस 95.40 प्रतिशत, प्रवीन कुमार 95.40 प्रतिशत, अनुराधा वर्मा 95.40 प्रतिशत, भविष्य सारस्वत 95.40 प्रतिशत, वेदिका शर्मा 95.20 प्रतिशत एवं सलोनी 95.20 प्रतिशत को सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)