#Harduaganj: बंजारा समाज की महिला के साथ सामूहिक दुराचार की नाकाम कोशिश, विरोध पर ठाकुरो ने परिजनों को पीटा

Aligarh Media Desk
0

बंजारा समाज के लोगो को गांव से बहाल निकलने पर जान से मारने की धनकी दे रहे है आरोपी ठाकुर समाज के लोग

पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को नहीं भेजा जेल, पैसे लेकर कर दिया शांति-भांग में जेल भेज मामले को कमजोर करने का खेल 


अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| जनपद के हरदुआगंज इलाके के एक गाँव में शौच करने घर से निकली महिला को कुछ लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की| महिला के शोर मचाने पर उसके पति और सास समेत रिश्तेदार को सरेआम लाठीडंडो से पीट-पीटकर घायल कर दिया| मारपीट का वीडियो ग्रामीणों ने मोबाइल में कैद कर लिया बाबजूद इसके पुलिस ने दबंगो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की| उल्टा पीड़िता के पति और रिश्तेदार को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर शांतिभंग के आरोप में चालान कर जेल भेज दिया| जमानत पर छूटे पति ने अगले दिन एसएसपी समेत महिला आयोग को शिकायती पत्र भेजे तब पुलिस ने पांच लोगो ने खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है| लेकिन किसी भी आरोपी की अभी तक कोई गरफ़तारी नहीं हुयी है| 

अलीगढ मीडिया डिजिटल को मिली जानकारी के मुताविक बरानदी के मजरा नगला बंजारा की रहने वाली एक महिला सोमवार को प्रातः 07:00 बजे के करीब घर के सामने बाग की तरफ खेत में शौच करने गयी। आरोप है कि गांव के बाहर पहले से ही मौजूद पडोसी गांव बनानदी के रहने वाले जय ठाकुर पुत्र विद्रोही, बुलबुल ठाकुर पुत्र बेबी सिंह, प्रवीण ठाकुर पुत्र लट्टू सिंह, संजू ठाकुर पुत्र अश्वनी ने महिला को बुरी नीयत से बाग में खींचकर ले जाने लगे। स्थिति को भापकर महिला ने शोर मचाया तो उसका पति और सास और एक रिश्तेदार युवक बाग़ की ओर उसे बचाने दौड़ा। इसी दौरान आरोपी  जय ठाकुरऔर पांच छह अज्ञातों ने पीड़िता समेत उसके पति, रिश्तेदार को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो भी मौजूद है।इस घटना में कई लोग घायल हो गए लेकिन पुलिस ने किसी का मेडिकल नहीं कराया| और पीड़िता की शिकायत दर्ज करने की बजाय उसके पति और घायल रिश्तेदार को शांतिभंग की धाराओं में जेल भेज दिया| 




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)